9 महीने की प्रेग्नेंट इन्फ्लुएंसर की गडकरी को खरी-खरी

हाई-वे तो खूब बनवा रहे हैं, 10 किलोमीटर रोड बनवाकर दिखाइए
सीधी.
मध्यप्रदेश के सीधी जिले की चर्चित इन्फ्लुएंसर लीला साहू एक बार फिर से चर्चाओं में आ गई हैं। लीला साहू ने बदहाल सड़कों का मुद्दा सोशल मीडिया के माध्यम से उठाया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैं पिछले एक साल से अपने गांव की सड़क के लिए आवाज उठा रही हूं।

दलदल बन गया है रास्ता
दरअसल, लीला साहू नौ महीने से प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने जनता की आवाज उठाते हुए बुधवार को वीडियो जारी है। जिसमें वह केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गड़करी से सवाल करती नजर आ रही है कि हाईवे तो खूब बनवा रहे हैं, लेकिन 10 किलोमीटर की सड़क नहीं बनवा पा रहे हैं। बता दें कि, जिस सड़क के सिलसिले में लीला साहू ने ये वीडियो जारी किया है। वह मझौली और रामपुर नैकिन तहसील को जोड़ती है, जिससे 30 गांव प्रभावित होते हैं। ये रास्ता पूरी तरीके से अब दलदल में तब्दील हो गया है। जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्ततों का सामना करना पड़ रहा है।

लीला साहू ने सड़क के लिए की अपील
लीला साहू ने अपील करते हुए कहा कि अपने गांव की सड़क के लिए लगातार 1 साल से आवाज उठा रही हूं। पिछले बरसात से पहले हमारा एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मैं माननीय प्रधानमंत्री जी को संबोधित करते हुए सड़क की मांग की थी इसके बाद माननीय सांसद महोदय जी द्वारा हमें आश्वासन दिया गया था कि हम बरसात के बाद आपके गांव की सड़क में काम शुरू करा देंगे। अधिकारियों द्वारा भी आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही स्वीकृति के उपरांत आपके गांव की सड़क बनना शुरू हो जाएगी, परंतु दूसरा बरसात आ गया अभी तक हमारे गांव की सड़क स्वीकृत ही नहीं हुई ऐसे में मुझे लग रहा है कि सांसद जी और अधिकारियों द्वारा हमें खाली आश्वासन ही दिया जा रहा है।

 

20 साल से केवल आश्वासन

इस तरह आश्वासन तो यहां के लोगों को 20 साल से मिल रहा है इसलिए मैं मानती हूं कि हमें लगातार इस सड़क के लिए आवाज उठाते रहना चाहिए। यहां के लोगों को चलने में कितनी परेशानी हो रही है यहां ना तो एंबुलेंस आती हैं ना तो कोई बस चल पाती है ना तो मोटरसाइकिल चल पाती है यहां की समस्या को हम अपने वीडियो के माध्यम से जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को दिखाते रहेंगे।

मैं आवाज उठाती रहूंगी- लीला साहू
आगे लीला साहू ने कहा एक बार धरना प्रदर्शन रखने के लिए अधिकारियों को चेतावनी दी थी तो उस वक्त हमारे गांव के सरपंच सचिव और जीएमजीएसवाई सड़क विभाग के अधिकारियों द्वारा हमारे घर आकर हमें समझाया गया कि आप ऐसा ना करिए एक-दो महीने बाद काम शुरू हो जाएगा परंतु ऐसा कुछ नहीं हुआ। मैं सभी के बातों को मानकर सबको समय देती गई, लेकिन जब तक हमारे गांव की सड़क बनना शुरू न हो जाएगी मैं आवाज उठाती रहूंगी चाहे जितना समय लगेगा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts