अनुष्का ही नहीं, कई लड़कियों से तेज प्रताप के अवैध संबंध

0
3
Not only Anushka, Tej Pratap had illicit relations with many girls

मामा साधु यादव ने तेज प्रताप की खोल दी पूरी कुंडली
पटना.
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार में इन दिनों घमासान मचा हुआ है। लालू यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के रिलेशनशिप की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद परिवार ने बहिष्कार कर दिया है। नाराज लालू यादव ने सख्त कदम उठाते हुए तेज प्रताप को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इसी बीच तेज प्रताप के बड़े मामा साधु यादव ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मामा साधु यादव ने अपने भांजे को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे किए है।

कई लड़कियों के साथ अवैध संबंध’
साधु यादव ने तेज प्रताप को लेकर एक के बाद एक कई खुलासे किए है। मामा साधु का कहना है कि तेज प्रताप का सिर्फ अनुष्का यादव से ही नहीं बल्कि कई लड़कियों के साथ अवैध संबंध रहने है। उन्होंने कहा कि तेज प्रताप के लिए यह कोई नहीं बात नहीं है। वह तो खगौल के एक कायस्त समाज की लड़की को भी अपने साथ रख चुके है।

इस लड़की के चलते हुआ था तलाक
मामा साधु यादव का कहना है कि कायस्थ समाज की लड़की को लालू यादव ने बुलाकर 5 करोड़ रुपए दिए थे। इसके अलावा दिल्ली के कनॉट प्लेस में फ्लैट दिलवाया था। उन्होंने कहा कि यह सब बहुत पहले से चले आ रहे है। साधु का दावा है कि पटना के मुसलहपुर में एक यादव लड़की से भी तेज के संबंध रहे है। उनका कहना है कि इस लड़की की वजह से ऐश्वर्या का तलाक हुआ था। आपको बता दें कि साधु यादव ने काफी दिनों से लालू परिवार से दूरी बना रखी है।

जानिए लालू यादव ने क्या कहा
राजद प्रमुख लालू यादव ने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे, वे स्वविवेक से निर्णय लें। लोक जीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सार्वजनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here