मुकेश अंबानी बोले- पूरा देश मोदी के साथ

0
2
Mukesh Ambani said- the whole country is with Modi

रजनीकांत ने मोदी को बताया हर चुनौती का सामना करने वाला योद्धा
मुंबई.
पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश-विदेश से भरपूर समर्थन मिल रहा है। उद्योगपति मुकेश अंबानी ने तो प्रधानमंत्री के सामने ही कह दिया है कि हमें आपके नेतृत्व पर पूरा भरोसा है और हम आतंकवाद के खिलाफ जंग जीतने के प्रति प्रतिबद्ध हैं। वहीं सुपरस्टार रजनीकांत ने भी कहा है कि मोदी है तो सब मुमकिन है।

पीएम मोदी की तारीफ
अभिनेता रजनीकांत ने पहलगाम आतंकी हमले को बर्बर और बेरहम करार देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक योद्धा हैं जो जम्मू-कश्मीर में शांति लाएंगे। मोदी में मेरा विश्वास है। प्रधानमंत्री मोदी एक योद्धा हैं। वह किसी भी चुनौती का सामना करेंगे। कश्मीर की स्थिति को बहादुरी और शालीनता से संभालेंगे। रजनीकांत ने कहा, ‘‘(वह) कश्मीर में शांति और हमारे देश को गौरव प्रदान करेंगे। मैं यहां आकर बेहद खुश हूं और ‘वेव्स’ पल का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। केंद्र सरकार को मेरी हार्दिक बधाई।

नया भारत जोश में है
वहीं उद्योगपति मुकेश अंबानी ने कहा है कि सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति ‘उम्मीद, एकता और अडिग संकल्प’ का एक मजबूत संदेश देती है। रिलायंस समूह के प्रमुख ने कहा, ”यहां एकत्रित हम सभी लोग पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। मोदी जी, शांति, न्याय व मानवता के दुश्मनों के खिलाफ इस लड़ाई में आपको 145 करोड़ भारतीयों का पूरा समर्थन है। उनकी हार और भारत की जीत निश्चित है। अंबानी ने कहा, ”यह है नए भारत का जोश- नए भारत की भावना। अपने सपनों में दृढ़। उसे पूरा करने में तेज। साथ ही वैश्विक मानकों से आगे निकलने के लिए दृढ़ संकल्पित।’

भारतीय गानों का प्रसारण बंद
उधर, पाकिस्तान के एफएम रेडियो केंद्रों की ओर से भारतीय गानों का प्रसारण बंद करने की बात है तो आपको बता दें कि पाकिस्तान प्रसारण संघ के महासचिव शकील मसूद ने कहा है कि पीबीए ने तत्काल प्रभाव से देशभर के पाकिस्तानी एफएम रेडियो केंद्रों से भारतीय गानों का प्रसारण बंद कर दिया है। बता दें कि भारतीय गाने, विशेषकर लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, किशोर कुमार और मुकेश जैसे महान गायकों के गाने पाकिस्तानियों के बीच लोकप्रिय हैं और इन्हें यहां एफएम रेडियो केंद्रों पर प्रतिदिन बजाया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here