बर्डी पुलीस मारपीट मामला..पुलीस की जांच धिमी!पीडित जायेगा मानवधिकार आयोग, लेंगा पत्रकार परिषद.! -बर्डी का डिबी स्कॉट आ सकता मुश्किल में.! -बिहारी नेता भी मामले को उठायेंगे!

बर्डी पुलीस मारपीट मामला..पुलीस जांच धिमी!

-पीडित जायेगा मानवधिकार आयोग, लेंगा पत्रकार परिषद.!
-बर्डी का डिबी स्कॉट आ सकता मुश्किल में.!
-बिहारी नेता भी मामले को उठायेंगे!

नागपूर 17 मार्च  –बर्डी पुलीस स्टेशन के डिबी स्कॉट ने 20जनवरी को सुनीलकुमार राय, बिहार निवासी की जमकर पिटाई की हैं. जिसकी खबर WH NEWS ने प्रमुखतासे प्रकाशित की, जिसपर डीसीपी राहुल मदने ने जांच बिठाई. लेकिन जांच कच्छूआ गती से धिमी चल रही हैं.अबतक जांच सामने नही जाने से अब पीडित सुनील मानवधिकार आयोग को शिकायत करने वाला हैं, फिर पत्रकार परिषद लेकर मामले की जानकारी देंगे.इस मामलेको अब नागपूर में बिहारी नेता भी उठायेंगे.

सूत्र के जानकारी अनुसार पुलीस ने सुनील को बयान देने एसीपी कार्यालय बुलाया गया लेकिन सुनील आ नही रहा, बता दे की सुनील एक मुसाफिर हैं जिस तरह पुलीस ने उसकी पीटाई की जिसके कारण सुनील बहुत डरा हुआ हैं.उसके मन आज भी पुलीस का ख्वाब हैं.सुनील को ढुंडकर बयान ले सकती हैं लेकिन पुलीस ऐसा नही कर रही हैं.

अब कुछ ‘ बिहारी ‘समाजिक संघटन सामने आकार सुनील को न्याय दिलाने के लिए आगे आयेंगे.और सुनील को लेकर पत्रकार परिषद लेंगे.
अब और यह मामला सामने आयेगा, सुनील अपनी हकीकत प्रेस मीडिया के सामने जल्द ही बतायेगा.यह जानकारी सुनील ने हमारे संवाददाता को दी.

– एक मामले में मानवधिकार आयोग ने पीडिता को 5लाख रुपये देने का आदेश!

अंबरनाथ शिवाजी नगर पुलीस थाने में ऐसा ही एक मामला मारपीट का सामने आया. जिसमे पीडित ने मानवधिकार आयोग को शिकायत की थी. जिसमे आयोग ने 5लाख रुपये पीडिता को देने का आदेश दिया गया. वैसा ही मामला बर्डी थाने में हुआ. मामला मानवधिकार गया तो पुलीस की मुश्किले बढ सकती हैं.

Acp जांच कर रहें हैं.

इस मामले की जांच acp को दी गई हैं, जांच कर रहें हैं

-राहुल मदने डिसिपी

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts