हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

सासंद भाई अँड चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले को लेके आसपा के कार्यकर्ता आक्रमक – Z+ सुरक्षा की मांग, अन्यथा देश भर मे प्रदर्शन | राष्ट्रपती को निवेदन..

spot_img

सासंद भाई अँड चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले को लेके आसपा के कार्यकर्ता आक्रमक

– Z+ सुरक्षा की मांग, अन्यथा देश भर मे प्रदर्शन | राष्ट्रपती को निवेदन..

नागपुर : उत्तर प्रदेश मे अनुसूचित जाती परिवार की बेटी के शादी के बारात दरम्यान दो बेटीयो को मारपीट की गयी, डीजे बंद किया गया, बारात पर हमला किया गया था! भारतीय संविधान के धारा 17 के तहत देश मे किसी भी प्रकार का भेदभाव और अश्पृश्यता निषिद्ध है!

इस घटना का तीव्र विरोध करते हुये, आजाद समाज पार्टी ( कांशीराम) एवं भीम आर्मी के चीफ सासंद भाई अँड चंद्रशेखर आजाद पिडीत परिवार की भेट के लिये जाते वक्त भाई के काफीले पर जोरदार पथराव किया गया, जिससे कई गाडीयो का नुकसान हुआ!

इस तरह से भाई चंद्रशेखर आजाद पर बार बार धमकीया और हमले के विरोध संपूर्ण भारत मे आजाद समाज पार्टी, भीम आर्मी की तरफ से तीव्र निषेध करते हुए,महाराष्ट के सभी जिल्हो मे जिलाधिकारी के मार्फत मा. राष्टपती मा. सर न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय ओर मा. गृहमंत्री भारत सरकार इन्हें निवेदन दिया गया।
उत्तर प्रदेश सरकार को बरखास्त करणे की मांग की गई, तथा पिडीत परिवार पर और भाई चंद्रशेखर आजाद पर हमला करणेवाले पर कठोर कारवाई की मांग की गई! इतना ही नही चंद्रशेखर के उपर ऐसे बार बार होणेवाले जाणलेवा हमले पर रोख लाने के लिये सांसद चंद्रशेखर आजाद को Z+ सुरक्षा प्रदान करणे की मांग राष्ट्रपती से निवेदन के माध्यम से आजाद समाज पार्टी ( कांशीराम) पदाधिकारी ऐव कार्यकर्ता बडी संख्या मे जिल्हाधिकारी नागपूर और विभागीय आयुक्त कार्यालय , नागपूर विभाग नागपूर मे उपस्थित हुए !प्रथमतः इस निवेदन के समय महाराष्ट्र – के प्रभारी आदरणीय रुपेश जी बागेश्वर ,महाराष्ट्र के महासचिव – डॉ . जे. बी. रामटेके ,विदर्भ( पूर्व) प्रदेश उपाध्यक्ष – अशोक जी वाघमारे ,महासचिव – मोहम्मद जी अन्सारी,सचिव – बाबा बनसोड ,जिला के अध्यक्ष -श्री संदीप जी मेश्राम ,जिले के प्रभारी श्री जावेद जी ,जिले के प्रवक्ता -एडवोकेट सोमकुवरजी ,जिले के महासचिव -प्राध्यापक परिक्षित कुमारजी ,शहर के प्रभारी संजयजी फुलझेले और बडी संख्या मे विधानसभा के पदाधिकारी तथा महिला पदाधिकारी उपस्थित थे ! पदाधिकारीयो की! मांग पुरी न होणे पर तीव्र आंदोलन भारत भर मे किया जायेगा ऐसी चेतावणी भी दि गई..!