मुधोजी राजे भोसले के हातो रोमिला रेस्टारेन्ट का शाही उद्द्घाटन…नैसर्गिक वातावरण में बना रोमिला रेस्टारेंट.. अवश्य भेट दे

मुधोजी राजे भोसले के हातो रोमिला रेस्टारेन्ट का शाही उद्द्घाटन…नैसर्गिक वातावरण में बना रोमिला रेस्टारेंट.. अवश्य भेट दे
नागपुर – काटोल रोड मार्ग स्थित फेटरी माउरझरी रोड पर’रोमील रेस्टॉरेन्ट’का ग्रॅन्ड ओपनिंग सोमवार को मुधोजी राजे भोसले के हातो किया गया।शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे के करीबी जानेजानेवाले दिवाकर पाटणे का यह रिसोर्ट नागपूर झिरो माइल से मात्र १५ किलोमीटर अंतरपर है।रेस्टॉरेन्ट में सभी प्रकार की सुविधा किफायत दाम में उपलब्ध है।

बर्थ डे पार्टी,शादी समारोह, पार्टी मीटिंग ,फेमिली डिनर के लिए उपयुक्त नैसर्गिक वातावर में आनंद लेने एक बार अवश्य भेट दे।बच्चों के लिए खेल साहित्य,रूम्स भी उपलब्ध है।

ग्रॅन्ड ओपनिंग में राजे मुधोजी भोसले के अलावा रेस्टॉरेन्ट के संचालक दिवाकर पाटणे, एनआईटी ट्रस्टी सन्दीप इटकेलवार प्रामुखतासे उपस्थित थे।रिसोर्ट के उद्घाटन के अवसपर मान्यवरो ने दिवाकर पाटने को शुभेच्छा दी।एक बार रोमिला रेस्टारेन्ट को भेट देने का आव्हान संचालक दिवाकर पाटने ने की है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts