राष्ट्रीय कवि सम्मेलन व नयनाभिराम सत्कार की धूम,, तन्हा नागपुरी के अध्यक्षता में एवं संचालन में राष्ट्रीय समरसता के पैगाम,,

राष्ट्रीय कवि सम्मेलन व नयनाभिराम सत्कार की धूम,,
तन्हा नागपुरी के अध्यक्षता में एवं संचालन में राष्ट्रीय समरसता के पैगाम,,
नागपुर,, लहरपुर सीतापुर उत्तर प्रदेश की पूर्णौदय साहित्यिक संस्थान व्दारा सोमवार 17अक्टूबर2022को हिन्दी मोर भवन सीताबर्डी नागपुर के उत्कर्ष हाल में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन व नयनाभिराम सत्कार कार्यक्रम राष्ट्रीय समरसता के क्रांतिकारी बानगी में सम्पन्न हुआ,, संस्थान के राज कलानवी , पूनम देवी राज, साहित्यिक हेमलता मिश्र मानवी,व राहुल शामकुंवर,डा, प्रशांत जामलिया‌,डा, कैलाश शर्मा,के प्रमुखता में सर्व प्रथम मां, सरस्वती जी को श्रद्धा पूर्वक माल्यार्पण किया गया।

उल्लेखनीय हैं कि कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन परिचित कवि तन्हा नागपुरी ने जिम्मेदारी से सराहना में संभाला,संत कबीर सम्मान व नागपुर महोत्सव के तहत निमंञित तथा उपस्थित जाने माने कवि कवयित्रीयोका का स्वागत सत्कार संस्थान व्दारा स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व चमकीले पटको के‌ माध्यम से गरिमा के साथ, मान्यवरो के हस्ते किया गया,, पश्चात राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आगाज, उस्ताद शायर निजाम राही भिलाई ने किया जिन्होंने अपनी बेजोड़ स्पष्टवादिता में सामाजिक व राष्ट्रीय रचनाएं पेश करके भरपूर तालियां बटोरी,,

शायर , जमील अंसारी, इमरान फ़ैज़, शिवमंगल सिंह,डा, प्रशांत जामलिया‌, डा कैलाश शर्मा, सिहोर,डा, अनिल चतुर्वेदी मुंबई, हेमलता मिश्र मानवी, पूनम देवी राज,राज कलानवी, राहुल शामकुंवर, संजय गोडघाटे, हृदय चक्रधर,मानिक खोब्रागडे, दीपक पंचभाई ,पवन कोरडे‌,रुबी दास , रोशनी गणवीर ,रति चौबे, चंन्द्रकला भरतिया,निशा खापरे ,सरोज गर्ग, सुभाष मानवटकर, प्रीति तिवारी नमन गाजियाबाद,मंजुषा किंजवेडकर आदि ने बेहतरीन काव्य पाठ करके माहौल को मंत्रमुग्ध किया,, प्रास्ताविक,राज कलानवी , पूनम देवी राज, सीतापुर, स्वागत सत्कार सरोज गर्ग, और अंत में आभार, राहुल शामकुंवर ने माना ,, बेहतरीन अध्यक्षता व कामयाब संचालन के लिए, उस्ताद शायर निजाम राही,कमल नामपल्लीवार , गजेन्द्र सिंह चन्देल,अकरम कुरैशी, विजय खवसे,नीतिन बागडे, मनोहर गजभिए,लक्षण लोखंडे ,आदि ने तन्हा नागपुरी का हार्दिक अभिनंदन किया,, एतिहासिक व यादगार कार्यक्रम में शामिल करने लिए सभी को धन्यवाद व आयोजन समिति को साधुवाद देने उपस्थित श्रोताओं ने राज कलानवी के प्रति आभार व्यक्त किया,,

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts