बदमाश नईम का मर्डर..नाबालिक को किया था अगवा..घर छोड़ते वक्त नईम फस गया..

बदमाश नईम का मर्डर..नाबालिक को किया था अगवा..घर छोड़ते वक्त नईम फस गया..
चांदूर रेल्वे  क्राइम  –
चांदूर में एक नाबालिग लड़की को उसके घर से चाकू की नोक पर अपहरण की घटना बुधवार को हुई थी।इसे लेकर पीड़ित परिवार ने पुलिस स्टेशन पर नाबालिक को ढूंढकर लाने के लिए मोर्चा ले गए।मामले को गंभीरतासे लेकर पुलिस तुरन्त अपनी टीम को जांच के लिए भेजा।जिसमेसे एक आरोपी को पकड़ गया।लेकिन तीन आरोपी फरार थे।
गुरुवार को नईम नामक बदमाश ने नाबालिक को उसके घर पर छोड़ने के लिए अकेला ही चला गया।नईम को लगा मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता।लेकिन नईम के दबंगिरी को परेशान लोगो ने उसकी हत्या की।नईम के अहंकार ने आखिर उसे मौत के घाट उतरना पड़ा।

इस घटना का असर गुरुवार को चांदूर रेल्वे शहर में दिनभर देखा गया। इस घटना से उक्त परिवार डरा हुआ है। उसके बाद जब चंदूर रेलवे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई तो पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. घटना के 24 घंटे बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में नाकाम रहने पर गरुड़ीपुरा के सैकड़ों नागरिक थाने में उमड़ पड़े।न्याय की गुहार लगाते रहें ,पुलिस ने चारों आरोपियों को तुरन्त गिरफ्तार कर लेते तो नईम की भी हत्या नही होती।

घर से चाकू की नोंक पर युवती को अगवा करने के मामले में नईम खान, शेख अशफाक, अतुल कुसराम व चंदुरवाड़ी का एक आरोपी बिना नंबर की टवेरा कार में पीड़िता के घर आया व नाबालिक को अगवा कर ले गए।चांदूर रेल्वे शहर वैसे तो शान्त है लेकिन इस घटना से पीड़ित नागरिक डरे हुए है।इस मामले की जांच चांदूर रेल्वे पुलिस कर रही है।

 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts