मिस,मिसेज यूनिवर्स, वर्ल्ड, एशिया और इंडिया इंटरनेशनल का सफल आयोजन

0
260

मिस,मिसेज यूनिवर्स, वर्ल्ड, एशिया और इंडिया इंटरनेशनल का सफल आयोजन
नागपुर – एनिग्मा इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने एक बार फिर 19 अगस्त 2022 को पटाया थाईलैंड में प्रतिष्ठित मिस एंड मिसेज यूनिवर्स पेजेंट का सफलतापूर्वक आयोजन करके एक और मील का पत्थर हासिल किया है। मिस/मिसेज यूनिवर्स, वर्ल्ड, एशिया और इंडिया इंटरनेशनल के खिताब उन प्रतियोगियों को प्रदान किए गए, जिनका प्रतिनिधित्व दुनिया भर से किया गया था।

मिस एंड मिसेज कैटेगरी में दुनिया भर से कुल 25 प्रतिभागी थे, जिनमें से एनिग्मा मिसेज एशिया गोल्ड कैटेगरी से बेल्जियम की डॉ रेणुका केरकेट्टा को और इनिग्मा मिसेज एशिया सिल्वर कैटेगरी में रायपुर (छत्तीसगढ़) की श्रीमती सोनम श्रीवास्तव और साथ ही एनिग्मा ने जीत हासिल की। मिसेज वर्ल्ड 2022 यूके से डॉ परिन सोमानी ने हासिल किया था और इनिग्मा मिसेज वर्ल्ड प्लेटिनम कैटेगरी छत्तीसगढ़ से मिसेज मनप्रीत कौर ने हासिल की थी और सिल्वर कैटेगरी इनिग्मा मिसेज वर्ल्ड 2022 शिमला की मिसेज प्रिया पुंडीर ,एनिग्मा मिसेज यूनिवर्स क्राउन मिसेज अगमप्रीत सिद्धू हासिल किया था।

एनिग्मा मिसेज यूनिवर्स की Gold कैटेगरी मिसेज तृप्ति रॉय चौधरी ने जीती जबकि एनिग्मा मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2022 को मिसेज प्रतिमा सिंह ने रायपुर से जीता और मिसेज रजनी श्रीवास्तव Ne एनिग्मा मिस यूनिवर्स 2022 को फर्स्ट रनर अप जीता, मिस हर्षिका ठाकुर इनिग्मा मिस Universe 2022 हासिल किया। मिस सरस्वती बरेली ने हासिल किया इनिग्ममा मिस एशिया 2022 इनिग्मा इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के निदेशक श्री दीपक चतुर्वेदी को धन्यवाद, जिन्होंने इस ग्रैंड इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट में भाग लेने का अवसर दिया है, साथ ही हमारे फैशन कोरियोग्राफर और ग्रूमर श्री श्रीकुमार (पद्मावती प्रोडक्शन) को धन्यवाद देना पसंद करते हैं, जिन्होंने हमें प्रशिक्षण और सौंदर्य प्रदान किया है। थाईलैंड में 2 दिनों के लिए सत्र, बदलाव द्वारा: श्रीमती उषा गांधी और टीम और जूरी सदस्य श्रीमती रूपल मोहता (श्रीमती यूनिवर्स), श्री प्रदीप पाली (बरकत प्रोडक्शन), मिस दिव्यानी कटारा (राजस्थान ब्रांड एंबेसडर), श्री अंशुमन (दाइची द ट्राइटन) थीं। होटल), ट्रैवल पार्टनर श्री हरीश भाई (स्टैग ट्रैवल मेट) और नितिन पोहने निपो सिस्टम
प्लीज मीडिया पार्टनर जनमत टुडे, फेम मीडिया बोल इंडिया न्यूज, गणगौर चैनल, बॉक्स सिनेमा, फिल्म टुडे मैगजीन, बी अट्रैक्टिव मैगजीन और दुबई में हमारा अगला कार्यक्रम 2023 जिसका आयोजन किसके द्वारा किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here