‘चड्डी-बनियान’ की गर्मी से चढ़ेगा राजनीतिक पारा

आदित्य ठाकरे पर भड़के निलेश राणे, दी खुली चुनौती
मुंबई.
महाराष्ट्र विधानसभा में उद्धव सेना के युवा विधायक आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से ‘चड्डी-बनियान गैंग’ के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही थी। उनके इस बयान पर शिंदे सेना के विधायक निलेश राणे बुरी तरह भड़क गए और उन्होंने आदित्य ठाकरे को खुली चुनौती दे डाली।

इन पर साधा था निशाना
विधानसभा में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर बोलते हुए आदित्य ठाकरे ने शिंदे गुट के मंत्री संजय शिरसाट और विधायक संजय गायकवाड़ का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा था। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘चड्डी-बनियान गैंग’ के लोग किसी को भी पीटते हैं और कुछ भी करते हैं, क्योंकि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती। आदित्य ठाकरे के इस बयान पर विधायक निलेश राणे ने कड़ी आपत्ति जताई है।

‘नाम लेने की हिम्मत नहीं है’
राणे ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, “उन्होंने (आदित्य ठाकरे) जो शब्द इस्तेमाल किए हैं, वो किसके लिए (चड्डी-बनियान गैंग) इस्तेमाल किए हैं? उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि वो किसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बहरहाल, ‘नाम लेने की हिम्मत नहीं है’ वाला निलेश राणे का तंज शिवसेना (यूबीटी) और शिंदे गुट के बीच पहले से ही जारी राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को और हवा दे सकता है। यह बयानबाजी अब सड़कों पर भी दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं के बीच टकराव का कारण बन सकती है।

तापमान काफी बढ़ चुका है
महाराष्ट्र की राजनीति में जुबानी जंग कोई नई बात नहीं है, लेकिन ‘चड्डी-बनियान गैंग’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल और उस पर सीधे तौर पर चुनौती देना, यह दर्शाता है कि राजनीतिक तापमान काफी बढ़ चुका है। देखना होगा कि यह तकरार विधानसभा के बाहर सड़कों पर किस तरह का रूप लेती है और क्या शिंदे गुट के अन्य नेता भी आदित्य ठाकरे के बयान पर कोई पलटवार करते हैं। यह घटना राज्य की राजनीति में आने वाले दिनों में और गरमाहट ला सकती है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts