हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

फिल्म ‘वेटुवन’ के सेट पर खौफनाक हादसा

spot_img

मशहूर स्टंटमैन राजू की मौत, इंडस्ट्री में शोक की लहर
मुंबई.
मनोरंजन जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। निर्देशक पा. रंजीत की आगामी फिल्म ‘वेटुवन’ की शूटिंग के दौरान एक खतरनाक कार स्टंट करते वक्त मशहूर स्टंटमैन एस.एम. राजू (52) का निधन हो गया। इस हादसे ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया है।

स्टंट सीन कर रहे थे
तमिल अभिनेता विशाल ने सोशल मीडिया पर इस दुखद खबर को साझा करते हुए बताया कि राजू आज सुबह एक स्टंट सीन कर रहे थे, उसी दौरान उनकी जान चली गई। विशाल ने राजू को कई सालों से जानने और उनकी फिल्मों में किए गए खतरनाक स्टंट्स को याद करते हुए गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने राजू के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

सीने में तेज दर्द हुआ
सोशल मीडिया पर इस घटना से कुछ मिनट पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिवंगत राजू को तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद गाड़ी पलट जाती है। क्रू मेंबर तुरंत दौड़कर राजू को बाहर निकालते हैं। खबरों के मुताबिक, राजू को सीने में तेज दर्द हुआ और उन्हें तुरंत नागपट्टिनम के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Advertisements

कोरियोग्राफर ने दी श्रद्धांजलि
मशहूर स्टंट कोरियोग्राफर सिल्वा ने भी इंस्टाग्राम पर राजू को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “हमारे शानदार कार स्टंट आर्टिस्ट एस.एम. राजू आज एक सीन के दौरान दुनिया छोड़ गए। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। उन्हें हमारी स्टंट यूनियन और पूरी फिल्म इंडस्ट्री हमेशा याद रखेगी।” हालांकि, फिल्म ‘वेटुवन’ के एक्टर आर्या और डायरेक्टर पा. रंजीत ने अभी तक इस हादसे पर कोई बयान नहीं दिया है।