महाराष्ट्र में अवैध गिरजाघरों पर चलेगा बुलडोजर

धर्मांतरण रोकने के लिए कड़ा कानून, मंत्री बावनकुले का बड़ा ऐलान
मुंबई.
महाराष्ट्र में प्रचंड बहुमत से सत्ता में आई बीजेपी अब धर्मांतरण के मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाएगी। बीजेपी महाराष्ट्र के पूर्व अध्यक्ष और राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि राज्य में धर्मांतरण रोकने के लिए राज्य सरकार सख्त कानून बनाएगी।

अवैध चर्च पर चलेगा बुलडोजर
बावनकुले ने कहा कि वह इस बारे में वे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात करेंगे कि कड़े प्रावधानों के साथ धर्मांतरण-रोधी कानून कैसे लाया जाए। उन्होंने सदन में कहा कि धुले-नंदुरबार के संभागीय आयुक्त को क्षेत्र में अनधिकृत गिरजाघरों की जांच करने और उन्हें छह महीने में ध्वस्त करने का निर्देश दिया है। इस पर बीजेपी के विधायक अतुल भातखलकर ने पूछा कि जब पहले से ही पता है कि गैरकानूनी है तो छह महीने का समय क्यों दिया जा रहा है ? तत्काल अनधिकृत धार्मिक ढांचों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।

आदिवासी बेल्ट में धर्मांतरण
इस पर चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि कार्रवाई करने से पहले शिकायतों की जांच आवश्यक है। बीजेपी के ही विधायक संजय कुटे ने कहा कि धर्मांतरण केवल नंदुरबार में ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य के आदिवासी इलाकों में हो रहा है। अग्रवाल ने दावा किया कि नवापुर (धुले जिला) में आदिवासियों और गैर-आदिवासियों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए लालच दिया जा रहा है। गौरतलब हो कि महाराष्ट्र के पड़ोसी राज्य गुजरात ने दिवंगत सीएम विजय रुपाणी के कार्यकाल में धर्मांतरण रोधी कानून बनाया था। जिसके कुछ प्रावधानों पर अदालत ने रोक लगा दी थी। देश के कई अन्य राज्यों ने भी धर्मांतरण रोधी कानून बनाए हुए हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts