सीमावर्ती गांवों को कराया गया खाली

0
1
Border villages were evacuated

लोगों को भेजा श्रीनगर
जम्मू.
भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ता रहा है। पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का भारतीय सेना करारा जवाब दे रही है। प्रशासन की तरह से भी एहतियात के तौर पर कई बड़े कदम उठाए जा रहे है। दोनों देशों के बीच तनाव के मद्देनजर उरी जिले के सभी सीमावर्ती गांवों को खाली करवा दिया गया है। सभी नागरिकों को बस में भरकर श्रीनगर भेजा गया है। भारत की तरफ से यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है। पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा पर लगातार हमले की कोशिश की जा रही है।

पाकिस्तान ने कई ड्रोन और मिसाइल दागे
पाकिस्तान की ओर से 8 और 9 मई की मध्य रात्रि को भारत की ओर टारगेट करते हुए कई ड्रोन और मिसाइल दागे गए, जिन्हें भारतीय सेना ने हवा में ही नाकाम कर दिया। पाक की ओर से एलओसी पर लगातार बिना उकसावे की गोलीबारी जारी है। पाकिस्तान ने उरी सेक्टर के लगमा गांव को भी निशाना बनाया है। सीमा पार से लगमा गांव में गिरे एक बम ने दुकान को तबाह कर दिया।

जानमाल का हुआ काफी नुकसान
यह बम एक दुकान के पास आकर गिरा, जिसके कारण दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास बड़े पैमाने पर गोलीबारी की है, जिसमें जानमाल का काफी नुकसान भी हुआ है। वहीं, दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सात आतंकवादियों को मार गिराया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here