एलओसी पर जैश के 7 आतंकी ढेर

0
1
7 Jaish terrorists killed on LoC

उरी में एक महिला की मौत
जम्मू.
जम्मू के सांबा जिले में बीएसएफ ने सांबा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सात आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। 10-12 आतंकवादी घुसपैठ की फिराक में थे। बाकी आतंकवादी वापस पाकिस्तान की तरफ भागने में सफल रहे। बताया जा रहा है कि ये सभी जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी थे।

उरी सेक्टर में एक महिला की मौत
कश्मीर के बारामूला जिले के उरी इलाके में सीमा पार से हुई फायरिंग में एक महिला की मौत हो गई, वहीं एक अन्य घायल हो गई। बताया कि रजरवानी से बारामूला जा रहा एक वाहन मोहुरा के पास गोलाबारी की चपेट में आ गया। इस हादसे में नरगिस बेगम नाम की महिला की मौत हो गई है। इसके अलावा हफीजा पत्नी रजीक अहमद खान घायल हो गईं। हफीजा को तुरंत इलाज के लिए जीएमसी बारामूला ले गए।

बौखलाया हुआ है पाक
बता दें कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान सीमा से लगातार नापाक हरकते कर रहा है। 8 और 9 मई की दरमियानी रात सीमा पार से एक बार फिर उसने उकसावे वाली हरकतें की है, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारत बॉर्डर पर पाकिस्तान के हर एक्शन का करारा जवाब देता नजर आया। पाकिस्तान की ओर से जितने भी ड्रोन अटैक किए गए भारत के डिफेंस सिस्टम ने सभी का माकूल जवाब दिया गया।

जायजा लेने निकले उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, कल रात जम्मू शहर और संभाग के अन्य हिस्सों में विफल पाकिस्तानी ड्रोन हमले के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए अब जम्मू जा रहा हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here