बारात आने के पहले लड़की को ले भागा युवक

0
3
The young man ran away with the girl before the wedding procession arrived

एमपी के सागर में लव जिहाद पर बवाल, आगजनी-पथराव
सागर.
एमपी के सागर जिले में लव जिहाद के एक मामले को लेकर भारी तनाव बना हुआ है। छोटे से गांव सानौधा में दो समुदाय आमने-सामने आ गए हैं। यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे। लोगों ने स्थानीय विधायक प्रदीप लारिया को बताया कि बारात आने के पहले एक आपराधिक प्रवृति का युवक को लड़की को ले भागा। इससे लोग गुस्सा उठे। लोगों ने दुकान में आग लगाई और पथराव भी किया।

पुलिस पर भी आरोप
सानौधा गांव में तनाव पसरा है। सूचना के बाद स्थानीय विधायक प्रदीप लारिया सानौधा पहुंचे और लोगों को समझाइश दी। विधायक ने बताया कि एक बदमाश युवक लड़की को लेकर भागा है। पुरातत्व विभाग की जमीन पर वह अवैध गतिविधियां चलाता है। अतिक्रमण पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। साफ बात है, इशारा बुलडोजर कार्रवाई की ओर है। मैंने गांव के लोगों को बमुश्किल समझाया है। इस संबंध में एसपी, कलेक्टर, प्रभारी मंत्री और सीएम से भी बात की है।

गांव में इस तरह की 5वीं घटना
लोगों ने बदमाशों के तार स्थानीय थाना प्रभारी से भी जुड़े होने का आरोप लगाया। गांव के हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं। एसपी विकास शाहवाल, एएसपी लोकेश सिन्हा, एसडीओपी प्रकाश मिश्रा सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर ही हैं। विधायक प्रदीप लारिया का कहना है कि गांव में इस तरह की 5 वीं घटना हुई है। अब सख्त कार्रवाई की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here