क्लीन चिट मिलते ही सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं रिया चक्रवर्ती

0
10

-परिवार के साथ किए दर्शन
मुंबई.
सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में सीबीआई से 22 मार्च को क्लीन चिट मिलने के बाद रिया चक्रवर्ती अपने परिवार के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन करने पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ उनके पिता और भाई भी मौजूद थे।
सुशांत केस में रिया पर लगे थे गंभीर आरोप
14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके बांद्रा स्थित घर में मिला था। इस मामले में रिया चक्रवर्ती पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगे थे। उनके पिता के.के. सिंह ने 25 जुलाई 2020 को पटना में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें रिया पर मेडिकल रिपोर्ट्स का गलत इस्तेमाल कर सुशांत को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और धमकाने का आरोप था।
सीबीआई ने दी क्लीन चिट
सीबीआई ने 4 साल 6 महीने की जांच के बाद 22 मार्च 2024 को क्लोजिंग रिपोर्ट पेश की, जिसमें कहा गया कि सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने से जुड़े कोई सबूत नहीं मिले। रिया को ड्रग मामले में 8 सितंबर 2020 को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था। जांच में ड्रग खरीदने और सप्लाई करने की चैट सामने आई थी। रिया को 27 दिन जेल में रहने के बाद 7 अक्टूबर 2020 को बेल मिल गई, जबकि उनके भाई शौविक को 3 महीने तक जेल में रहना पड़ा।
सुशांत और रिया की लव स्टोरी
रिया और सुशांत की पहली मुलाकात 2013 में यशराज स्टूडियो में हुई थी। 2019 में दोनों की वेकेशन तस्वीरें सामने आईं, जिससे इनके रिलेशन की खबरें चर्चा में आईं। दिसंबर 2019 में दोनों लिव-इन में रहने लगे, लेकिन 6 महीने बाद सुशांत की मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here