माफी नहीं मांगेंगे कुणाल कामरा, शिंदे बोले- ‘सुपारी’ लिया है शायद

-आपत्तिजनक बातों से शिवसैनिक खफा
मुंबई.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा (36) के उन पर गाये गए विवादित गाने और उसके बाद शिवसैनिकों द्वारा की गई तोड़फोड़ पर प्रतिक्रिया दी है। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में शिंदे ने कहा कि कॉमेडी और व्यंग्य की भी एक सीमा होती है। उन्होंने कहा कि कामरा ने जो किया है वह ‘सुपारी’ लेकर किसी के खिलाफ बोलने जैसा लग रहा है। शिंदे ने यह भी कहा कि कामरा सिर्फ उनके खिलाफ नहीं, बल्कि सुप्रीम कोर्ट, प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री और उद्योगपतियों को लेकर भी आपत्तिजनक बाते कह चुके हैं।
यह अभिव्यक्ति की आजादी नहीं
शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा कि जो कुछ भी कामरा ने किया हैं, वह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है, बल्कि ऐसा लगता है जैसे वह किसी के लिए काम कर रहे हैं। स्टूडियो में जो तोड़फोड़ हुई, उसका मैं समर्थन नहीं करता, लेकिन कॉमेडी की भी एक मर्यादा होती है। नहीं तो हर क्रिया की प्रतिक्रिया होती ही है। मैं संवेदनशील हूं। मुझमें सहने की बहुत ताकत है। मैं किसी को कुछ नहीं कहता। शांत रहना, काम करना, अपने काम पर ध्यान केंद्रित करना और लोगों को न्याय दिलाने का काम मैं करता हूं। इसी कारण हमें चुनाव में शानदार सफलता मिली है।”
व्यंग्य में गद्दार कहा था
कुणाल कामरा ने एक स्टैंड-अप कॉमेडी शो के दौरान एकनाथ शिंदे पर व्यंग्य करते हुए उन्हें गद्दार कहा और एक गाना गाया, जिससे शिवसेना कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। शिंदे समर्थकों ने इसे बेहद आपत्तिजनक बताया है और कामरा को धमकी दी है कि अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इस मामले में मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और अब खार पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया है। हालांकि, मुंबई पुलिस का कहना है कि कामरा फिलहाल शहर में मौजूद नहीं हैं। खार पुलिस की एक टीम सोमवार को उनके घर गई थी और उनके माता-पिता को समन की कॉपी दी।
गद्दार को गद्दार कहना गलत नहीं : संजय राउत
इस विवाद में राजनीति भी तेज हो गई है। शिवसेना (उदध ठाकरे) के नेता संजय राउत ने एकनाथ शिंदे पर हमला बोलते हुए कहा कि स्टूडियो में तोड़फोड़ करना औरंगजेब की मानसिकता दर्शाता है। उन्होंने खुलकर कुणाल कामरा का समर्थन करते हुए कहा कि कामरा ने कुछ भी गलत नहीं कहा और गद्दार को गद्दार कहना गलत नहीं हो सकता।
माफी नहीं मांगूंगा- कुणाल कामरा
वहीं, इस पूरे विवाद के बाद भी कुणाल कामरा अपने बयान पर अड़े हुए हैं। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वह माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक बयान में कहा, ‘‘मैं माफ़ी नहीं मांगूंगा। मैंने जो कहा, वह बिल्कुल वैसा ही है जैसा कि अजित पवार ने एकनाथ शिंदे के बारे में कहा था। मैं भीड़ से नहीं डरता और मैं अपने बिस्तर के नीचे छिपकर इस घटना के शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा। उनके तमिलनाडु में होने की खबर है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts