इंतजार कर रहे थे 5.5 लाख से ज्यादा विद्यार्थी
मुंबई.
राज्य में ग्यारहवीं कक्षा में दाखिले का इंतजार कर रहे 5.5 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों के लिए अब ‘ओपन टू ऑल’ राउंड शुरू किया गया है। जिन विद्यार्थियों ने अब तक दाखिला नहीं लिया है, वे 4 अगस्त सुबह 8 बजे से 5 अगस्त शाम 6:30 बजे तक कॉलेजों की खाली सीटों पर आवेदन कर सकते हैं। इस दौरान, पूरक परीक्षा में पास हुए नए विद्यार्थी भी रजिस्ट्रेशन कर दाखिले की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।
विभाग ने किया जीआर जारी
शिक्षा निदेशक महेश पालकर ने इस संबंध में एक परिपत्रक जारी किया है, जिसमें सभी इच्छुक विद्यार्थियों को इस राउंड में शामिल होने की अनुमति दी गई है। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, 6 अगस्त को सुबह 10 बजे कॉलेज आवंटन की तारीख के साथ विस्तृत समय सारिणी जारी की जाएगी। राज्य भर में ग्यारहवीं के लिए 9,522 कॉलेजों में 21.50 लाख से ज्यादा सीटें उपलब्ध थीं, जिनमें से 14.38 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। अब तक 8.80 लाख विद्यार्थियों का दाखिला हो चुका है।
हालांकि, समय सारिणी को लेकर चिंता
यह ‘ओपन टू ऑल’ राउंड उन सभी विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिन्हें पिछले चार राउंड में दाखिला नहीं मिल पाया था। हालांकि, समय सारिणी जारी होने में देरी को लेकर कुछ चिंताएं हैं, क्योंकि 11 अगस्त से ग्यारहवीं की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। यह देखना होगा कि क्या इस समय तक सभी विद्यार्थियों का दाखिला पूरा हो पाएगा। इस कदम से शिक्षा विभाग यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा है कि कोई भी पात्र विद्यार्थी दाखिले से वंचित न रहे।
Leave a Reply