अवैध होर्डिंग्स का खेल, बड़ा घालमेल

राजस्व का हो रहा नुकसान, अधिकारी मौन
नागपुर.
नागपुर शहर में अवैध होर्डिंग्स की भरमार है, लेकिन महानगरपालिका (मनपा) का विज्ञापन विभाग इन पर कार्रवाई करने से बच रहा है। जोन कार्यालयों को नोटिस भेजने का दावा तो किया जाता है, लेकिन वहां से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इस कारण मनपा को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है।

संख्या बढ़ रही है, आय नहीं
मनपा की विज्ञापन नीति के तहत होर्डिंग्स और बैनरों के लिए शुल्क निर्धारित है। बिना अनुमति के होर्डिंग्स लगाने पर पहले तीन महीने में कुल शुल्क का 10% और फिर 25% दंड लगाया जाता है, लेकिन इन नियमों का पालन नहीं हो रहा है। मनपा के दो दलों ने 650 से अधिक होर्डिंग्स का गहन निरीक्षण भी किया था, लेकिन कार्रवाई के अभाव में अवैध होर्डिंग्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस लापरवाही से न सिर्फ राजस्व का नुकसान हो रहा है, बल्कि शहर की सुंदरता भी प्रभावित हो रही है और नागरिकों की सुरक्षा भी खतरे में है।

यह स्थिति विडंबना है
मनपा ने शहर में 550 कियोस्क विज्ञापन फलक लगाने के लिए एक कंपनी को नियुक्त किया है, जो सालाना 1.75 करोड़ रुपये का भुगतान करती है। इन अधिकृत फलकों पर मनपा का चिन्ह भी लगा हुआ है। लेकिन इन अधिकृत फलकों के अलावा भी शहर में अवैध होर्डिंग्स की कमी नहीं है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts