आरोपी गिरफ्तार, मित्र के नाम पर दे रहा है सफाई
नागपुर.
रविवार सुबह करीब 8.42 बजे, नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम को एक धमकी भरा फोन आया, जिसमें कहा गया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आवास पर बम रखा गया है और वह 10 मिनट में फट जाएगा। इस खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और तत्काल अलर्ट जारी किया गया। बम निरोधक दस्ते, श्वान दस्ते और दंगा निरोधक दस्ते को तुरंत गडकरी के महल और वर्धा रोड स्थित दोनों निवास स्थानों पर रवाना किया गया।
जांच में बात अफवाह निकली
जांच में पता चला कि यह धमकी एक अफवाह थी। पुलिस ने कॉल लोकेशन को ट्रैक कर आरोपी उमेश विष्णु राऊत (40) को मेडिकल चौक, सिरसपेठ परिसर से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली पुलिस ने उमेश के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 352 और 353(2) के तहत मामला दर्ज किया है। उमेश ने पूछताछ में बताया कि उसके एक दोस्त ने उसके मोबाइल से यह कॉल किया था। पुलिस अब उसके दोस्त की तलाश कर रही है।
घंटों तलाशी लेती रही पुलिस
कोतवाली के वरिष्ठ थानेदार रितेश आहेर ने बताया कि उमेश एक शराब की दुकान में काम करता है और अविवाहित है। रविवार को उसके दोस्त ने उसके फोन से डायल 112 पर कॉल किया था। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह सिर्फ एक शरारत थी या इसके पीछे कोई और मकसद था। इस दौरान, पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने गडकरी के दोनों निवास स्थानों पर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली, लेकिन कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। घंटों की तलाशी के बाद, पुलिस ने राहत की सांस ली और दोनों निवास स्थानों से सुरक्षा घेरा हटा दिया।
Leave a Reply