अमेरिकी नागरिक करा रहा था धर्म परिवर्तन, गिरफ्तार

पुणे में धर्मांतरण का धंधा
पुणे.
पुणे के पिंपरी चिंचवड में पुलिस ने धर्मांतरण के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक अमेरिकी नागरिक शैफर जविन जैकब भी शामिल है। जैकब पर लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए माइंडवॉश करने और रुपयों का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है। यह घटना देश में धर्मांतरण के बढ़ते मामलों और विदेशी नागरिकों की संदिग्ध गतिविधियों पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

टूरिस्ट और बिजनेस वीजा का दुरुपयोग
पुलिस के अनुसार, 41 वर्षीय शैफर जविन जैकब कैलिफोर्निया का रहने वाला है और 2016 से लगातार टूरिस्ट और बिजनेस वीजा पर भारत आ रहा था। हालांकि, पुलिस ने उसे यहां कोई कारोबारी गतिविधि करते हुए नहीं पाया है, जिससे उसकी भारत यात्राओं के उद्देश्य पर संदेह गहरा गया है। जैकब के साथ 46 वर्षीय स्टीवन विजय कदम को भी गिरफ्तार किया गया है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पिंपरी के सनी धन्नानी (27 वर्ष) ने एफआईआर दर्ज कराई। धन्नानी का आरोप था कि आरोपी उनके घर पहुंचे और उन्हें ईसाई धर्म अपनाने पर ‘खुशी, शांति, धन और अच्छा मानसिक स्वास्थ्य’ मिलने का लालच दिया। उन्होंने यीशु मसीह को एकमात्र भगवान बताया, जिससे धन्नानी की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं और उन्होंने तत्काल पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 और अमेरिकी नागरिक पर विदेशी अधिनियम की धारा 14 (b) और (c) के तहत कार्रवाई की है। यह मामला दर्शाता है कि देश में धर्मांतरण की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए विदेशी नागरिकों के वीजा और उनकी गतिविधियों की गहन जांच आवश्यक है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts