‘योग’ के बहाने शिंदे ने संयोग को दोहराया

0
2
In the name of 'yoga', Shinde reiterated the coincidence

कहा- हमने 21 तारीख को ही मैराथन योग किया था
मुंबई.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने शिवसेना को तोड़ने के सवाल पर बड़ा बयान दिया है। मुंबई में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शिंदे ने कहा कि हमने 21 तारीख को ही बड़ा योग किया था (शिवसेना का दो गुटों में बंटना), वो मैराथन योग था’। उस योग की शुरुआत मुंबई से हुई और उसी की वजह से 21 जून को महाराष्ट्र में काफी बदलाव आया है।

योग दिवस के कार्यक्रम में हुए शामिल
दरअसल, गेटवे ऑफ इंडिया पर योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जब एकनाथ शिंदे से पूछा गया कि 21 जून है और वह 21 जून को ही शिवसेना से अलग हुए थे, तो उन्होंने यह जवाब दिया। शिंदे ने कहा कि हमारी सरकार लोगों के लिए काम कर रही है। देवेंद्र फडणवीस और मैं पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में इस दिशा में काम कर रहे हैं।

‘दो फाड़’ तंज को विकास से जोड़ा
उन्होंने कहा कि आज मुंबई कोस्टल रोड है, अटल सेतु और रुकी पड़ी मेट्रो आगे बढ़ रही है। गौरतलब है कि शिवसेना को तोड़ने लिए उद्धव ठाकरे एकनाथ शिंदे और उनके साथ गए नेताओं को ‘गद्दार’ कहते आए हैं। ऐसे में जब मुंबई में अब धीरे-धीरे करीब आठ साल बाद बीएमसी चुनावों की सरगर्मी शुरू हो रही है, तब शिंदे ने शिवसेना के दो फाड़ होने को विकास से जोड़ा दिया है।

दोनों दलों में तल्ख बयानबाजी
गौरतलब हो एक 19 जून को शिवसेना के 59वें स्थापना दिवस पर दोनों दलों के बीच काफी तल्ख बयानबाजी सामने आई थी। उद्धव ठाकरे ने नाना पाटेकर की फिल्म प्रहार के अंदाज में अपने विरोधियों को चैलेंज किया था और कहा कम ऑन किल मी, इस पर शिंदे ने कहा था कि मरे हुए को क्या मारना। इतना नहीं शिंदे पर उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने बड़ा तंज कसा था और कहा था कि शिंदे की शिवसेना का जन्म सूरत यानी गुजरात में हुआ था। ऐसे में उन्हें अमित शाह की तस्वीर लगानी चाहिए। उद्धव ठाकरे गुट शिंदे को चुनौती देते आया है कि अगर उनमें हिम्मत है तो बाल ठाकरे की तस्वीर लगाना बंद करें। शिंदे की तरफ लगातार कहा गया है वह सही में बाल ठाकरे की विचारधारा को आगे बढ़ रहा हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here