ऑपरेशन सिंदूर तो झांकी, हल्दी-मेहंदी बाकी’

0
2
Operation Sindoor is just a glimpse, turmeric and mehndi are yet to be applied'

मुजफ्फरपुर से पाकिस्तान पर जमकर बरसे पंडित धीरेंद्र शास्त्री
मुजफ्फरपुर.
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों बिहार में हैं। यहां मुजफ्फरपुर से ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उन्होंने एक बार फिर भारतीय सेना के शौर्य को नमन किया। साथ ही पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर कोई आखिरी अध्याय नहीं। ये तो बस एक झांकी है। हल्दी, मेहंदी अभी बाकी हैं।

पाकिस्तान बिगड़ी औलाद
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मुजफ्फरपुर में अपना दरबार लगाया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को घेरते हुए कहा कि आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान बिगड़ी औलाद है। वो समय समय पर अपना बुरा चेहरा दिखा देता है।

ये 2025 का भारत है
पहलगाम की घटना पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पहलगाम में धर्म पूछकर लोगों का मारा है। ये 2025 का भारत है। हमने पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा। उन्होंने हमारी भारतीय माताओं का सुहाग उजाड़ा। हमें गर्व है भारत की सेना पर जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर चलाया। जब पाकिस्तान पर मिसाइलें गिर रही थीं कि तब हमने कहा कि अभी सिंदूर तो झांकी है, हल्दी-मेहंदी बाकी है। पाकिस्तान को समझ लेना चाहिए कि खतरा बड़ा है।

हम चाइनीज चार्जर पर भरोसा नहीं करते
उन्होंने आगे चीन और पाकिस्तान दोनों को घेरते हुए तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कितना पगला है। हम तो चाइनीज चार्जर पर भी भरोसा नहीं करते वो उसकी मिसाइलों पर भरोसा करता है। ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पाकिस्तान को भारत की बेटियों ने ही सीधा कर दिया। बेटों के हाथों में अगर कमान दे देते तो न जाने उसका क्या होता। अब भी पाकिस्तान नहीं सुधरा तो आगे भी उसे सबक सिखाएंगे।

धर्म से बढ़कर कोई जाति नहीं
इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने जातिगत गणना के मुद्दे पर भी बाबा बागेश्वर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देस में जातिगत गणना तो होनी चाहिए, लेकिन इस बात की गिनती भी हो कि कितने अमीर हैं, कितने गरीब। उन्हंने कहा कि कंधों से ऊंची छाती नहीं होती और धर्म से बढ़कर कोई जाति नहीं होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here