27 नक्सली ढेर, 1 करोड़ का इनामी राजू भी मारा गया

नारायणपुर में मुठभेड़, एक जवान शहीद
नारायणपुर.
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में बुधवार की सुबह सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में अब तक 27 नक्सली ढेर हो गए हैं। मुठभेड़ में एक जवान के शहीद और एक जवान के घायल होने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में डेढ़ करोड़ रुपये का इनामी खूंखार नक्सली बसव राजू भी मुठभेड़ में मारा गया है। वहीं नक्सली कमांडर रुपेश और कई अन्य बड़े नक्सली नेताओं के भी मारे जाने की खबर है।

मुठभेड़ जारी है
बता दें कि नवम्बर 2018 में गणपति के बाद बसव राजू को नक्सल संगठन की कमान सौंपी गई थी। फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है। वहीं कई नक्सलियों के शव और भारी संख्या में हथियार बरामद होने की खबर है।

खुफिया जानकारी पर कार्रवाई
पुलिस को सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के बोटेर क्षेत्र में नक्सली संगठन के पोलित ब्यूरो सदस्य और महासचिव बसवा राजू मौजूद हैं। इसके बाद चार जिलों यानी दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर और कोंडागांव से डीआरजी के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। इसी बीच दोनों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई।

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “…सुरक्षा बलों ने 26 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया है…हमारा एक जवान घायल हुआ है लेकिन वो खतरे से बाहर है। हमारे एक सहयोगी ने ऑपरेशन के दौरान अपनी जान गंवा दी…सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

सीएम साव का बयान
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, “हमारी सरकार बनने के बाद से लगातार बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने का अभियान जारी है। हमारे सुरक्षा बल के जवान इस दिशा में लगातार ठोस और मजबूती से काम कर रहे हैं।

लंबे समय से नक्सली हिंसा का केंद्र अबूझमाड़
छत्तीसगढ़, खासकर बस्तर संभाग का अबूझमाड़ क्षेत्र, लंबे समय से नक्सली हिंसा का केंद्र रहा है। राज्य सरकार ने नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिए हैं। इस मुठभेड़ को सरकार के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है। सरकार का लक्ष्य इलाके में शांति बहाल करना है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts