करणी माता का आशीर्वाद लेने जाएंगे पीएम मोदी

बॉर्डर विज़िट की अटकलें भी तेज
नई दिल्ली.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई 2025 को राजस्थान के सरहदी जिले बीकानेर का दौरा कर सकते हैं। इस बार दौरे की शुरुआत धार्मिक स्थल देशनोक के करणी माता मंदिर में दर्शन से होगी। पीएम मोदी के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और बीकानेर सांसद व केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री की राजस्थान यात्रा को लेकर प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। बीकानेर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और बीकानेर एसपी कावेंद्र सिंह सागर खुद देशनोक में डेरा डाले हुए हैं, जहां वे सुरक्षा और व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं।

देशनोक को मिलेगा नया रेलवे स्टेशन
प्रधानमंत्री राजस्थान दौरे में बीकानेर जिले के देशनोक में तैयार हुए आधुनिक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी करेंगे। वहीं, लालगढ़ में बनकर तैयार दूसरा नया स्टेशन इस सूची में शामिल होगा या नहीं, इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है। स्थानीय नेताओं का कहना है कि यह स्टेशन क्षेत्रीय यातायात के लिए अहम साबित होगा।

सेना से भी मिल सकते हैं
खबरों के अनुसार प्रधानमंत्री विशेष विमान से बीकानेर नाल एयरबेस पहुंचेंगे, जहां से वे हेलीकॉप्टर के जरिए देशनोक जाएंगे। कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा बाकी है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि मोदी सीमा क्षेत्र का दौरा कर जवानों से भी मुलाकात कर सकते हैं। देशनोक करणी माता मंदिर पाकिस्तान बॉर्डर से करीब 200 किलोमीटर दूर है जबकि नाल एयरबेस की दूरी करीब 180 किलोमीटर है। राजस्थान में चुनावी रंग के बाद अब प्रशासनिक मिशन राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी बीकानेर में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान रोड शो कर चुके हैं। उस दौरान जनसैलाब उमड़ पड़ा था। इस बार उनका दौरा राजनीतिक नहीं, बल्कि धार्मिक और विकास कार्यों से जुड़ा है।

तनोट मंदिर में फिर लौटी रौनक
जैसलमेर के तनोट मंदिर क्षेत्र में हाल ही में लगे सुरक्षा प्रतिबंध हटा लिए गए हैं। सीजफायर के बाद हालात सामान्य होने पर सीमा क्षेत्र में सैलानियों की आवाजाही बहाल कर दी गई है। बीएसएफ ने विशेष पूजा और आरती कर तनोट माता का आशीर्वाद लिया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts