जीशान सिद्दीकी को डी-कंपनी से धमकी

लिखा- पिता जैसा हाल करेंगे…,’
मुंबई.
एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। यह ईमेल उनके पर्सनल ईमेल आईडी पर भेजा गया है, जिसमें धमकी दी गई है कि जैसे उनके पिता बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई थी, वैसे ही उनकी भी हत्या की जाएगी। साथ ही ईमेल में 10 करोड़ रुपये की फिरौती की भी मांग की गई है। ईमेल के आखिरी में डी-कंपनी लिखा हुआ है, जिससे पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है।

पुलिस को दी जानकारी
पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी ने धमकी भरा ईमेल मिलते ही मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस की एक टीम तुरंत उनके निवास पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस फिलहाल यह पता लगाने में जुटी है कि ईमेल कहां से भेजा गया और डी-कंपनी से इसका क्या संबंध है? हालांकि, ईमेल के अंडरवर्ल्ड से जुड़े होने को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

पिता को जैसे खत्म किया, वैसे ही तुझे…
यह घटना इसलिए भी बेहद संवेदनशील मानी जा रही है, क्योंकि जीशान के पिता वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 को निर्मम हत्या कर दी गई थी। यह वारदात मुंबई के निर्मल नगर में एनसीपी नेता के दफ्तर के पास हुई थी, जिसमें तीन हमलावर शामिल थे। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। लॉरेंस गिरोह से जुड़े कथित शूटरों ने पूछताछ में बताया है कि जीशान सिद्दीकी भी उनके निशाने पर थे। इसके बाद मुंबई पुलिस ने जीशान की सुरक्षा को बढ़ा दिया।

ई-मेल में दी चेतावनी
मुंबई पुलिस के मुताबिक, ईमेल भेजने वाले ने आगे कहा कि वह हर छह घंटे में ऐसे ईमेल भेजेगा। ईमेल में साथ ही कहा गया है कि अगर जीशान फिरौती के पैसे देने के लिए तैयार हैं, तो उन्हें लोकेशन के बारे में बताया जाएगा। फिलहाल संदिग्ध की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि मुंबई पुलिस साइबर क्राइम यूनिट की मदद से छानबीन कर रही है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts