उद्धव- राज मनोमिलन पर पूछा, तो भड़क गए शिंदे

0
5
Shinde got angry when asked about Uddhav-Raj reconciliation

गठबंधन की चर्चाओं से सियासी सरगर्मी तेज
मुंबई.
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और मनसे प्रमुख राज ठाकरे के साथ आने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। दोनों के साथ आने को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। इस बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समय नाराज हो गए, जब एक मीडियाकर्मी ने उनसे अलग हुए चचेरे भाइयों उद्धव और राज ठाकरे के बीच सुलह की अटकलों पर सवाल किया। मीडियाकर्मी के सवाल पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह सरकार के काम के बारे में बात करें।

राज ठाकरे के बयान के बाद चर्चा तेज
दरअसल, एक इंटरव्यू में राज ठाकरे ने कहा कि हमारे बीच झगड़े और विवाद महाराष्ट्र और मराठी लोगों के अस्तित्व के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इसलिए अब सवाल उठने लगा है कि क्या ये राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के बीच भविष्य के गठबंधन के संकेत हैं। राज ठाकरे के इस बयान के बाद कई नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। ऐसा माना जा रहा है कि एक बार फिर राज और उद्धव महाराष्ट्र की राजनीति में एक साथ नजर आ सकते हैं।

अभी केवल इमोशनल टॉक- संजय राउत
हालांकि शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने दोनों के साथ आने को लेकर कहा कि अब तक गठबंधन की घोषणा नहीं हुई है, अभी तक सिर्फ इमोशनल टॉक चल रहा है। संजय राउत ने दोनों भाइयों के बीच एक बार फिर सुलझते रिश्तों को लेकर और साथ आने के संकेतों को लेकर कहा, राज ठाकरे जी और उद्धव ठाकरे जी दोनों भाई हैं। हम सालों साल एक साथ रहे हैं। आज भी हमारा वो भाई का रिश्ता कायम है, वो टूटा नहीं है।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

एकनाथ शिंदे फिलहाल सतारा दौरे पर हैं। इसी क्रम में एक पत्रकार ने एकनाथ शिंदे से राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के एक साथ आने की चर्चाओं के बारे में पूछा था। इस पर एकनाथ शिंदे ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि ओह, चलो यार…तुम क्या बात कर रहे हो? अब एकनाथ शिंदे के इस रियेक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here