दिनेश माहेश्वरी बन सकते हैं विधि आयोग के अध्यक्ष

0
2
Dinesh Maheshwari can become the chairman of Law Commission

सुप्रीम कोर्ट पूर्व जज को लेकर इसी हफ्ते हो सकती है घोषणा
नई दिल्ली.
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस (रिटायर्ड) दिनेश माहेश्वरी विधि आयोग के अध्यक्ष बन सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि 23वें विधि आयोग के अध्यक्ष के रूप में उनकी नियुक्ति की औपचारिक अधिसूचना इस हफ्ते जारी हो सकती है। 23वें विधि आयोग का गठन पिछले साल 2 सितंबर को तीन साल के लिए किया गया था। हालांकि, इसके अध्यक्ष और सदस्यों के रूप में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के सेवारत जजों को नियुक्त करने का प्रावधान है, लेकिन आमतौर पर सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जजों और हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है। पूर्व जज माहेश्वरी ने जनवरी 2019 में सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ ली थी। वे 14 मई, 2023 को पद से सेवानिवृत्त हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here