हिली महाराष्ट्र की धरती, भूकंप से डरे लोग

तीव्रता कम होने के कारण जान-माल का नुकसान नहीं
मुंबई.
महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में गुरुवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी कि आज सुबह 11 बजकर 22 मिनट 07 सेकंड पर धरती हिली, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.6 मापी गई। भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किमी नीचे था, लेकिन राहत की बात यह रही कि इससे किसी प्रकार की क्षति की कोई खबर नहीं है, लेकिन दोबारा भूकंप आने की आशंका से नागरिकों में भय का माहौल है।

मचा रहा हड़कंप
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र पुणे से 189 किमी दक्षिण पूर्व में सोलापुर जिले के सांगोला में 5 किमी गहराई में था। सुबह आए इस भूकंप के झटकों से लोगों में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया। इसी साल जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में महाराष्ट्र के पालघर जिले में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था। यह झटका तड़के 4 बजकर 35 मिनट पर दहाणु में महसूस किया गया था। पालघर के बोर्डी, दपचरी और तलासरी क्षेत्रों में भी भूकंप का असर दिखा था। हालांकि, इस भूकंप में भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था।

भूगर्भीय हलचलों से दहशत
हालांकि दोनों भूकंप हल्की तीव्रता के थे, लेकिन बार-बार भूकंप का आना भूगर्भीय हलचलों को लेकर सतर्क रहने की जरूरत दर्शाता है। भूकंप विशेषज्ञों के अनुसार, महाराष्ट्र के पालघर, नासिक, कोकण और पश्चिमी घाट क्षेत्र में भूकंपीय गतिविधियां देखी जाती रही हैं। ऐसे में भूकंप से बचाव और सुरक्षा उपायों के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts