30 सेकेंड में 40 बार धमाके, 300 सिलेंडर फटने से गैस गोदाम तबाह

0
6

-बरेली में बड़ा हादसा
बरेली.
उत्तर प्रदेश के बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में रजऊ परसपुर स्थित महालक्ष्मी गैस एजेंसी में सोमवार दोपहर को सिलेंडर फटने से आग लग गई। आग ने गोदाम को चपेट में ले लिया। तेज धमाकों से इलाका दहल गया। 30-40 सेकेंड में करीब 40 बार ब्लास्ट हुए। बताया जा रहा है कि 300 सिलिंडर फटे हैं।
टुकड़े कई सौ मीटर दूर गिरे
फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस मौके पर पहुंची। मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक गोदाम में रखे ज्यादातर सिलेंडर फट चुके थे। धमाकों के साथ फटे सिलिंडरों के टुकड़े कई सौ मीटर दूर तक जाकर खेतों में गिरे। गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।
ट्रक में पहले आग लगी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को सिलेंडरों से भरा ट्रक गोदाम पर खड़ा था। ट्रक के केबिन में किसी तरह आग लग गई, जिससे पहले उसमें रखा एक सिलेंडर फट गया। फिर ट्रक और गैस एजेंसी गोदाम में आग लग गई। सिलिंडर फटने से काफी देर तक धमाके होते रहे।
पूरे परिसर में दहशत
इस घटना से गांव रजऊ परसपुर में दहशत फैल गई। ग्रामीण अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। गांव से बाहर आकर देखा तो पता चला कि गैस गोदाम में धमाके हो रहे हैं। जिस गैस एजेंसी गोदाम में आग लगी है, वह सोमवार को बंद रहती है। गोदाम पर चौकीदार और ट्रक चालक ही थे। दोनों ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं गोदाम आबादी से काफी दूर बना है, जिससे जनहानि होने से बच गई। सूचना मिलते ही शहर से अधिकारी मौके पर रवाना हो गए। पुलिस जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here