केजरीवाल का नया पैंतरा

0
38

-सौरभ को दिल्ली, तो सिसोदिंया को सौंपी पंजाब की जिम्मेदारी
नई दिल्ली.
दिल्ली में मिली चुनावी हार के बाद आम आदमी पार्टी ने अपने संगठन में बड़ा फेरबदल किया है। शुक्रवार को दिल्ली में पीएसी बैठक के बाद पार्टी ने वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज को आप दिल्ली का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। वहीं, गोपाल राय और पंकज गुप्ता को गुजरात और गोवा का नया प्रभारी बनाया गया है। आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए सौरभ भारद्वाज ने मीडिया को इसकी जानकारी दी।
हम पार्टी को और मजबूत करेंगे
उन्होंने कहा कि हम पार्टी को और मजबूत करेंगे। मेरा मानना ये है कि हारने के बाद संगठन निर्माण करना सबसे आसान भी होता है, क्योंकि जीतने के समय तो कई लोग आपके साथ आ जाते हैं। मगर जो पार्टी की हार के समय भी आपके साथ रहता है वो खरा सोना होता है। 24 कैरेट गोल्ड होता है, इससे आपको पीतल और सोने में फर्क करने में दिक्कत नहीं होती। हमारी पहली प्राथमिकता पार्टी संगठन का विस्तार करना होगी। चुनाव आते-जाते रहेंगे।”
गोपाल राय गुजरात के प्रभारी
आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक ने कहा “आज पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में कई फैसले लिए गए। गोपाल राय को गुजरात का प्रभारी बनाया गया है। पंकज गुप्ता को गोवा का प्रभारी बनाया गया है। मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी बनाया गया है और मुझे छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है। सौरभ भारद्वाज को पार्टी की दिल्ली इकाई का प्रमुख और मेहराज मलिक को पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई का प्रमुख नियुक्त किया गया है।”
मजबूती से लड़ेगी आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी के निवर्तमान दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा “पार्टी ने मुझे गुजरात प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। आज से मेरा मुख्य फोकस पार्टी और संगठन को मजबूत करने पर रहेगा। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी अब उन राज्यों पर विशेष फोकस करेगी। जहां चुनाव होने वाले हैं या फिर चुनाव करीब आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी हर चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेगी।”
पंजाब में सक्रिय होंगे सिसोदिया और जैन
आम आदमी पार्टी के सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता सत्येंद्र जैन पंजाब में ज्यादा सक्रिय दिखाई देंगे। उनका मुख्य फोकस स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे मुद्दों पर होगा। ताकि ‘पंजाब मॉडल’ को और बेहतर किया जा सके। दरअसल, पंजाब में आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार है। दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली हार के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में चर्चा ये भी थी कि भाजपा दिल्ली फतह के बाद पंजाब में अपना फोकस बढ़ा सकती है। अरविंद केजरीवाल पंजाब में किसी भी प्रकार की ढील नहीं छोड़ना चाहते हैं। इसलिए पार्टी पंजाब में मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन जैसे दिग्गज नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपने की तैयारी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here