वानखेड़े स्टेडियम से 6.52 लाख की आईपीएल जर्सी चोरी

0
6
IPL jerseys worth Rs 6.52 lakh stolen from Wankhede Stadium

सिक्योरिटी मैनेजर के खिलाफ एफआईआर
मुंबई.
वानखेड़े स्टेडियम में बीसीसीआई के आधिकारिक मर्चेंडाइज स्टोर से 6.52 लाख रुपए की 261 आईपीएल जर्सी चोरी हो गई हैं। इस मामले में मुंबई की मरीन ड्राइव पुलिस ने केस दर्ज किया है। एफआईआर यहां के सुरक्षा प्रबंधक फारुख असलम खान (46) के खिलाफ दर्ज हुआ है। उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 306 के तहत कार्रवाई हुई है।

शिकायत में क्या
पुलिस ने बताया कि बीसीसीआई कर्मचारी हेमंग भारत कुमार अमीन (44) ने असलम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अमीन ने आरोप लगाया कि फारुख ने स्टोर में अनधिकृत रूप से प्रवेश कर दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी आईपीएल टीमों की आधिकारिक जर्सी चुराईं। चोरी की गई 261 जर्सी की कुल कीमत 6,52,500 रुपये बताई गई है।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले
मरीन ड्राइव पुलिस ने बताया कि अमीन की शिकायत के आधार पर तुरंत जांच शुरू हुई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों की मदद से घटना की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। वहीं चोरी का माल बरामद करने के लिए भी प्रयास जारी हैं। अधिकारियों ने बताया कि फारुख पर चोरी का आरोप गंभीर है और जांच में सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है।

सुरक्षा पर खड़े हो रहे सवाल
इस घटना के बाद वानखेड़े स्टेडियम जैसे प्रतिष्ठित स्थान पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। बीसीसीआई का मर्चेंडाइज स्टोर दूसरी मंजिल पर स्थित है और यह प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय है। वहीं, पुलिस ने फारुख असलम खान को मुख्य आरोपी बनाया है।

वानखेडे़ स्टेडियम क्यों फेमस
वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में स्थित एक ऐतिहासिक क्रिकेट स्टेडियम है। 1974 में स्थापित यह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का मुख्यालय और मुंबई इंडियंस का घरेलू मैदान है। मरीन ड्राइव के पास स्थित इस स्टेडियम की क्षमता लगभग 33,000 दर्शकों की है। यह 2011 क्रिकेट विश्व कप फाइनल सहित कई यादगार मैचों का गवाह रहा है, जिसमें भारत ने श्रीलंका को हराया था। आधुनिक सुविधाओं से लैस, स्टेडियम में आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here