रील बनाने के चक्कर में गई जान

नवी मुंबई में ट्रेन की छत पर चढ़े किशोर की करंट से मौत
मुंबई.
नवी मुंबई में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना हुई है, जहां नेरुल रेलवे स्टेशन पर एक खड़ी ट्रेन के ऊपर चढ़कर सोशल मीडिया के लिए ‘रील’ बनाना एक युवक के लिए जानलेवा बन गया। वीडियो बनाते समय लड़का करंट की चपेट में आ गया। 16 साल का आरव श्रीवास्तव बुरी तरह जल गया और तड़पने लगा। कुछ लोगों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वाशी राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के वरिष्ठ निरीक्षक किरण उंद्रे ने बताया कि किशोर नवी मुंबई में बेलापुर का रहने वाला था और 6 जुलाई को अपने दोस्तों के साथ रेलवे स्टेशन गया था।

कचरे से लदी थी ट्रेन
अधिकारी ने कहा कि वह कचरे से लदी एक खड़ी ट्रेन पर चढ़ गया और रील बनाने की तैयारी करने लगा। उन्होंने बताया कि ट्रेन के डिब्बे पर चढ़े लड़के का हाथ ऊपर से गुजर रहे उच्च क्षमता वाले बिजली के तार के संपर्क में आ गया, जिससे उसे जबरदस्त बिजली का झटका लगा और वह नीचे गिर गया। अधिकारी ने बताया कि किशोर के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर कई जगह चोट के निशान थे और वह 60 प्रतिशत तक झुलस गया था।

स्थित बेहद गंभीर
शुरू में उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। उंद्रे ने बताया कि उसकी स्थिति गंभीर बनी रही जिसके बाद उसे ऐरोली में ‘बर्न्स हॉस्पिटल’ में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में दुर्घटनावश मृत्यु का मामला दर्ज किया है और वे घटना के संबंध में जांच कर रहे हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts