मुंबई-पुणे हाईवे पर भीषण हादसा
मुंबई.
मुंबई-पुणे पुराने महामार्ग पर बोरघाट में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे उसमें लदे भारी लोहे के पाइप पीछे की ओर सरक गए और पीछे चल रही स्कूटर और कार पर गिर गए। यह घटना एचओसी ब्रिज के पास की है, जहां पुणे की ओर जा रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक मारा। इस झटके से ट्रक में रखे लोहे के पाइप पीछे खिसकते हुए कार और एक्टिवा पर गिर पड़े, जिससे मौके पर ही दोपहिया सवार एक महिला और कार सवार एक महिला की मौत हो गई।
घायलों का इलाज जारी
हादसे के बाद खोपोली पुलिस थाना क्षेत्र में मामला दर्ज किया गया है। इस दर्दनाक हादसे में 26 वर्षीय ऋतुजा चव्हाण और 28 वर्षीय अंकिता शिंदे की मौके पर मौत हो गई। वहीं, सभी घायलों को तत्काल खोपोली शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
सतर्कता की कमी उजागर
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ महामार्ग पुलिस, IRB पेट्रोलिंग टीम और अन्य आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान हाईवे पर भारी जाम लग गया था। खोपोली पुलिस ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह हादसा एक बार फिर से तेज रफ्तार, भारी वाहनों में असुरक्षित माल ढुलाई और सतर्कता की कमी को उजागर करता है।