मशहूर एक्ट्रेस के घर पर तड़के छापा

तीन गाड़ियों में पहुंचे 10 अफसर, चेन्नई टू मुंबई संपर्क सूत्रों की तलाश
मुंबई.
तमिल और तेलुगु फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री अरुणा और उनके पति, बिजनेसमैन मनमोहन गुप्ता के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो आज तड़के सुबह तीन गाड़ियों में सवार ईडी के 10 अधिकारी आनन-फानन में एक्ट्रेस के घर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि मुंबई में भीउनके संपर्क सूत्रों की तलाश की जा रही है।

अधिकारियों को मिले दस्तावेज
दरअसल अभिनेत्री अरुणा के पति मनमोहन गुप्ता एक ऐसी कंपनी चलाते हैं जो बड़े और खास घरों की सजावट का काम करती है। यह कपल चेन्नई के नीलांकराई इलाके के कपालीश्वर नगर में एक शानदार बंगले में रहता है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह ईडी के करीब 10 अधिकारी तीन गाड़ियों में वहां पहुंचे और बंगले पर छापा मारा। यह कार्रवाई एक शिकायत के बाद की गई, जिसमें आरोप है कि मनमोहन गुप्ता की कंपनी ने गैरकानूनी तरीके से पैसे का लेन-देन किया है।

पैसों के इस्तेमाल की कड़ी
अब ईडी यह जांच कर रही है कि इन पैसों का इस्तेमाल कहीं किसी गलत काम में तो नहीं हुआ। जांच के दौरान कुछ जरूरी दस्तावेज भी अधिकारियों के हाथ लगे हैं। ईडी अधिकारियों ने बताया है कि जरूरत पड़ने पर वे मनमोहन गुप्ता के दूसरे घरों और ऑफिस की भी जांच कर सकते हैं। फिलहाल, चेन्नई में उनके इसी घर पर छापेमारी की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद साफ हो पाएगा कि क्या मनमोहन गुप्ता के खिलाफ कोई मामला दर्ज किया जाएगा? शिकायत में जो बातें कही गई हैं, उनका कोई आधार है या नहीं?

फिल्मी जगत में हलचल
इस मामले ने आसपास के लोगों में काफी हलचल पैदा कर दी है। इस पूरे मामले से जुड़े सभी पहलुओं की अभी जांच की जा रही है, इसलिए आने वाले समय में और जानकारी मिलने की उम्मीद है। बता दें कि अरुणा तमिल और तेलुगु फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। इनमें डायरेक्टर भारतीराजा की फिल्म ‘कल्लुक्कुल ईरम’ भी शामिल है, जिसमें उन्होंने मुख्य किरदार निभाया था।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts