यशवंत महाविद्यालय, वर्धा में “विधि व्यवसाय और उसका भविष्य” विषय पर प्रेरणादायक कार्यशाला का आयोजन

यशवंत महाविद्यालय, वर्धा में “विधि व्यवसाय और उसका भविष्य” विषय पर प्रेरणादायक कार्यशाला का आयोजन

वर्धा WH NEWS –  यशवंत महाविद्यालय, वर्धा के विधि विभाग द्वारा “विधि व्यवसाय और उसका भविष्य दृष्टिकोण” विषय पर एक प्रेरक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में अधिवक्ता श्री प्रसाद पद्मकुमार सोईतकार (अतिरिक्त सरकारी अभियोक्ता एवं सहायक सरकारी वकील, वर्धा) ने विधि छात्रों को अपने अनुभव और मार्गदर्शन से प्रेरित किया।श्री सोईतकार ने विधि छात्रों को Bare Act के गहन अध्ययन और लगन के महत्व पर बल देते हुए कहा कि धैर्य, परिश्रम और समर्पण से विधिक क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सकती है।

उन्होंने अपनी जीवन यात्रा साझा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने 1998 में विधि की पढ़ाई पूरी कर वर्धा में अपनी प्रैक्टिस शुरू की। उन्होंने दीवानी और फौजदारी मामलों के साथ-साथ हिंगणघाट के चर्चित अंकिता जळीत हत्याकांड जैसे महत्वपूर्ण केस में प्रसिद्ध वकील श्री उज्ज्वल निकम के साथ सहायक विशेष अभियोजक के रूप में कार्य किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. गिरीश ठाकरे ने की, जबकि विभागाध्यक्ष डॉ. शिप्रा सिंगम ने छात्रों को इस तरह के आयोजनों से प्रेरणा लेने और विधिक क्षेत्र में सक्रिय रहने का आह्वान किया। कार्यशाला में बड़ी संख्या में विधि छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया।

मंच संचालन कानून की छात्रा सुश्री तनुजा अनिल चिचघरे ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन सुश्री हर्षाली वी. गोड़े ने किया। यह कार्यशाला छात्रों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक रही, जिसने उन्हें विधि व्यवसाय में करियर बनाने हेतु नई दिशा और प्रोत्साहन प्रदान किया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts