मनसे की नफरत, तो शिंदे सेना की मोहब्बत

0
2
MNS hates and Shinde Sena loves

मराठी भाषा को सरनाईक ने किया बड़ा ऐलान
मुंबई.
महाराष्ट्र में हिंदी बनाम मराठी विवाद के बीच उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने बड़ा ऐलान किया है। पार्टी के नेता और फडणवीस सरकार में मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा है कि शिवसेना शाखा में मराठी शिक्षा मुफ्त में दी जाएगी। सरनाईक ने कहा कि हम प्यार से मराठी सिखायेंगे।

सरनाईक बोले, शिवसेना के 22 नगरसेवक
सरनाईक ने कहा है कि मीरा-भाईंदर में भाषावाद नहीं होना चाहिए। हम विकास के लिए आए हैं, विभाजन के लिए नहीं। गैर मराठी नागरिकों को आसानी से मराठी सिखाने के लिए शिवसेना की हर शाखा में बारहखड़ी की पुस्तकें रखी जाएंगी और मराठी शिक्षा मुफ्त में दी जाएगी। इस पहल के माध्यम से बिना किसी पर दबाव डाले मराठी को प्यार से पढ़ाया जाएगा। मंत्री ने कहा कि मैं पिछले चार कार्यकाल से मीरा-भायंदर से मराठी विधायक के रूप में चुना गया हूं। यहां रहने वाले हर भाषा के नागरिकों ने मुझे वोट दिया है। इसलिए, सभी भाषाओं का सम्मान मेरे लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन अगर महाराष्ट्र में रहना है, तो मराठी सीखना जरूरी है। सरनाईक ने कहा कि इसे जबरदस्ती नहीं, बल्कि आत्मीयता से सीखना चाहिए। सरनाईक ने कहा कि मीरा-भाईंदर में शिवसेना के 22 नगरसेवक हैं। उनमें से अधिकांश गैर मराठी हैं।

ठाणे में मराठी सीखेंगे रिक्शा चालक
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और मेट्रोपॉलिटिन क्षेत्र के दूसरे हिस्सों में मराठी भाषा विवाद खड़ा होने के बाद ठाणे में शिव परिवार अब आटो रिक्शा चालकों के लिए मराठी सीखने के लिए कक्षा चलाएगा। इसमें 50 से अधिक चालक मराठी सीख पाएंगे। गौरतलब हो कि 29 जून की रात को मराठी नहीं बोलने पर राज ठाकरे की पार्टी मनसे के कार्यकर्ताओं ने मीरा रोड पर जोधपुर स्वीट हाउस के मालिक को थप्पड़ों से पीटा था। इसके बाद व्यापारियो ने मीरा रोड पर दुकानें बंद रखी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here