समुद्र तट के पास दिखी संदिग्ध नाव और लापता हो गई

0
1
Suspicious boat seen near the beach and went missing

तलाश में जुटी नौसेना और कोस्ट गार्ड, पुलिस अलर्ट पर

मुंबई.

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में समुद्र तट के करीब एक संदिग्ध नाव (बोट) दिखने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक, रविवार को कोरलई किले के पास समुद्र में एक संदिग्ध बोट देखा गया, जिसके बाद पूरे तटीय क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और उस बोट कि तलाश कर रह रहीं हैं।

 

रडार पर नजर आई थी

मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह संदिग्ध बोट भारतीय नौसेना के रडार पर दिखी थी, जिसके बाद रायगढ़ पुलिस, नौसेना और कोस्ट गार्ड की संयुक्त टीमें इसकी तलाश में जुट गई हैं। यह संदिग्ध बोट रायगढ़ के रेवदांडा तट   से करीब दो नॉटिकल माइल दूर कोरलई किले के पास रडार पर नजर आई थी। रविवार रात से ही बोट कि तलाश जारी है। हालांकि तलाशी अभियान में बोट का कोई सुराग नहीं मिला है। सुबह होते ही तलाशी अभियान दोबारा शुरू किया गया, लेकिन वह बोट अब उस स्थान पर नहीं मिली। इसके बाद नेवी के हेलिकॉप्टर की मदद से समुद्र में गश्त शुरू की गई है। माना जा रहा है कि बोट अब गहरे समुद्र में चली गई है।

 

पाकिस्तान से आई मछली पकड़ने वाली बोट

अधिकारियों के अनुसार, संदिग्ध बोट संभवतः पाकिस्तान से आई मछली पकड़ने वाली बोट हो सकती है। हालांकि इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है, लेकिन रडार पर इसकी हरकतें असामान्य थीं, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here