Category: क्राइम

  • 15 साल का लड़का रोता रहा, महिला बनाती रही संबंध

    15 साल का लड़का रोता रहा, महिला बनाती रही संबंध

    कोर्ट ने बीस साल की सजा सुनाई
    बूंदी.
    राजस्थान के बूंदी जिले से हैरान करने वाला केस सामने आया है। चालीस साल की एक महिला के उपर दर्ज केस के आधार पर कोर्ट ने उसे बीस साल की सजा सुनाई है और साथ ही 45 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। मामला साल 2015 का है। कोर्ट ने इस मामले में गंभीर टिप्पणियां भी की है।

    नाबालिग को शराब पिलाती थी
    दरअसल, बूंदी जिले के दईखेड़ा इलाके में रहने वाली एक महिला ने पुलिस थाने में केस दर्ज कराया था। उसने बताया कि गांव में रहने वाली लाली बाई नाम की एक महिला उसके पंद्रह साल के बेटे को जयपुर में पढ़ाने और काम दिलाने के बहाने ले गई थी, लेकिन वहां ले जाकर बेटे को नशेड़ी बना लिया और एक तरह से अपना गुलाम बनाकर रखा। वह उसे रोज शराब पिलाती और उसके बाद उसका यौन शोषण करती। कई बार तो बेटा बेहोश हो जाता। मां को इसका पता चला तो उसने पुलिस की मदद से बेटे को जयपुर के एक कमरे से बरामद किया और केस दर्ज कराया।

    महिला को आजीवन कारावास की सजा…
    नवम्बर 2023 में केस दर्ज कराया गया और उसके बाद पुलिस ने जांच की। किशोर का मेडिकल कराया गया तो उसमें गंभीर रिपोर्ट सामने आई। पुलिस ने केस दर्ज कर महिला को अरेस्ट किया और उसके बाद मामले से संबधित दस्तावेज कोर्ट में पेश किए। कोर्ट ने 15 से ज्यादा गवाहों की गवाही के आधार पर इस केस का जल्द फैसला सुनाया। पोक्सो कोर्ट में चल रहे इस केस का दो साल से भी कम समय में परिणाम आ गया है। महिला को आजीवन कारावास यानी बीस साल और जुर्माने की सजा दी गई है। वह जेल में है।

  • एयर होस्टेस को देख नीयत बिगड़ गई थी

    एयर होस्टेस को देख नीयत बिगड़ गई थी

    गंदी हरकत करने वाले ने मांगी माफी
    नई दिल्ली.
    हरियाणा में गुरुग्राम के एक बड़े नामी हॉस्पिटल में एयर होस्टेस से डिजिटल रेप मामले में पुलिस ने आरोपी टेक्नीशियन दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपना गुनाह मान लिया है। उसके पिता ने कहा है कि उसे उसकी गलती की सजा अवश्य मिलनी चाहिए।

    कई बातें सामने आईं
    इस मामले में पुलिस को सीसीटीवी की जांच और पूछताछ करने पर कई बातें पता चली हैं। जब पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की तो पता चला कि वारदात के समय आरोपी 16 मिनट तक आईसीयू में था। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि आईसीयू में टेक्नीशियन का काम ज्यादा नहीं रहता। टेक्नीशियन का काम आईसीयू में दो मिनट का ही रहता है।

    फुटेज से खुली पोल
    यही नहीं एयर होस्टेस का डिजिटल रेप करने से पहले और बाद में दिपक द्वारा अश्लील वीडियो देखने की बात भी पुलिस को पता चली है। पुलिस ने जब आरोपी की मोबाइल की हिस्ट्री खंगाली तो ये बात पता चली। पुलिस को ये भी पता चला कि एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट में अंगुली से छेड़छाड़ करने से पहले आरोपी ने अश्लील वीडियो देखे। इतना ही नहीं जब वो ये घिनौना कृत्य करके वापस आया। तब भी उसने अश्लील वीडियो देखे।

    आरोपी ने अपना गुनाह माना
    पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह मान लिया है। उसने पुलिस को बताया कि आईसीयू में इलाज की मशीन का टेक्नीशियन है। उसे इसी वजह से आईसीयू में एयर होस्टेस के इलाज के बारे में पता था। उसने बताया कि वो जानता था कि एयर होस्टेस आधी बेहोश हालत में होगी। इसी वजह से उसकी नीयत बिगड़ गई। फिर अश्लील वीडियो देखने के बाद उसने एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ की। हालांकि इस पूरे मामले में एयर होस्टेस आईसीयू में दो नर्सों की मौजूदगी की भी बात कही है, लेकिन अभी पुलिस की नर्सों पर कार्रवाई के बारे में कुछ सामने नहीं आया है। फिलहाल पुलिस का मानना है कि आरोपी को आईसीयू में घिनौनी हरकत करते कोई देखे नहीं, इसलिए उसने सभी को काम में उलझा रखा था। पुलिस का मानना है कि ऐसे में नर्सों को उसकी इस हरकत का पता न चल पाया हो, इसकी पूरी संभावना है।

    एसआईटी ने ऐसे पकड़ा आरोपी

    इस मामले की जांच के लिए गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने छह सदस्यों की एसआईटी गठित की थी। एसआईटी ने 800 फुटेज खंगालने के बाद आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई। बता दें कि आरोपी को जेल भेजने से पहले पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई, जहां उसने अस्पताल के स्टाफ से माफी मांगी।

  • बारात आने के पहले लड़की को ले भागा युवक

    बारात आने के पहले लड़की को ले भागा युवक

    एमपी के सागर में लव जिहाद पर बवाल, आगजनी-पथराव
    सागर.
    एमपी के सागर जिले में लव जिहाद के एक मामले को लेकर भारी तनाव बना हुआ है। छोटे से गांव सानौधा में दो समुदाय आमने-सामने आ गए हैं। यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे। लोगों ने स्थानीय विधायक प्रदीप लारिया को बताया कि बारात आने के पहले एक आपराधिक प्रवृति का युवक को लड़की को ले भागा। इससे लोग गुस्सा उठे। लोगों ने दुकान में आग लगाई और पथराव भी किया।

    पुलिस पर भी आरोप
    सानौधा गांव में तनाव पसरा है। सूचना के बाद स्थानीय विधायक प्रदीप लारिया सानौधा पहुंचे और लोगों को समझाइश दी। विधायक ने बताया कि एक बदमाश युवक लड़की को लेकर भागा है। पुरातत्व विभाग की जमीन पर वह अवैध गतिविधियां चलाता है। अतिक्रमण पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। साफ बात है, इशारा बुलडोजर कार्रवाई की ओर है। मैंने गांव के लोगों को बमुश्किल समझाया है। इस संबंध में एसपी, कलेक्टर, प्रभारी मंत्री और सीएम से भी बात की है।

    गांव में इस तरह की 5वीं घटना
    लोगों ने बदमाशों के तार स्थानीय थाना प्रभारी से भी जुड़े होने का आरोप लगाया। गांव के हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं। एसपी विकास शाहवाल, एएसपी लोकेश सिन्हा, एसडीओपी प्रकाश मिश्रा सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर ही हैं। विधायक प्रदीप लारिया का कहना है कि गांव में इस तरह की 5 वीं घटना हुई है। अब सख्त कार्रवाई की जरूरत है।

  • जिस अस्पताल से बच्चा चोरी हो, उसका लाइसेंस रद्द करो

    जिस अस्पताल से बच्चा चोरी हो, उसका लाइसेंस रद्द करो

    सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, गाइडलाइंस जारी
    नई दिल्ली.
    सुप्रीम कोर्ट ने चाइल्ड ट्रैफिकिंग के मामलों पर एक बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा कि जिस अस्पताल से बच्चा चुराया जाता है, उसका लाइसेंस रद्द कर देना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि इस फैसले का सख्ती से पालन किया जाए। बता दें कि वाराणसी और आसपास के अस्पतालों से बच्चों की चोरी के मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 2024 में आरोपियों को जमानत दे दी थी, अब सुप्रीम कोर्ट ने इस जमानत को रद्द कर दिया है।

    यूपी सरकार को फटकार
    सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह एक देशव्यापी गिरोह था और इनके चुराए हुए बच्चे पश्चिम बंगाल, झारखंड और राजस्थान तक से मिले हैं। कोर्ट ने आरोपियों को समाज के लिए खतरा बताया है। इसी के साथ कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को भी इस मामले में देरी करने के लिए फटकार लगाई है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्य सरकारों से कहा है कि वे बच्चा तस्करी रोकने के लिए जरूरी कदम उठाएं। कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर किसी अस्पताल से बच्चा चोरी होता है, तो सरकार को तुरंत उस अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर देना चाहिए।

    खरीद बिक्री गुनाह
    सुप्रीम कोर्ट ने सभी माता-पिता को सलाह दी है कि वे अस्पताल में अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें। कोर्ट ने यह भी साफ किया कि अगर कोई निसंतान दंपत्ति चोरी किए हुए बच्चे को खरीदते हैं, तो यह भी अपराध है। कोर्ट ने ऐसे लोगों की भी जमानत रद्द कर दी है।

  • मुरैना में चली गोलियां, 1 की मौत, 2 गंभीर

    मुरैना में चली गोलियां, 1 की मौत, 2 गंभीर

    दो पक्षों के बीच तनाव, आम्बेडकर जयंती पर डीजे बजाने के विवाद में फायरिंग
    मुरैना.
    मध्य प्रदेश के मुरैना में आंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित चल समारोह के दौरान डीजे बजाने की बात पर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया। विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप धारण कर लिया। बात इतना बढ़ी कि, दोनों पक्षों के बीछ शुरु हुई फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हुए हैं। घायलों में से भी एक को नाजुक हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। फिलहाल, घटना के अगले दिन मंगलवार को भी शहर के बड़े इलाके में तनाव के हालात हैं। हालात संभालने के लिए भारी पुलिसबल शहर में तैनात किया गया है।

    जाटव और गुर्जर समाज में भिड़ंत
    ये पूरा घटनाक्रम जिले के सिविल थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले हिंगोना गांव में घटा है, जहां बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जयंती पर चल समारोह निकालने के दौरान जाटव और गुर्जर समाज के लोगों के बीच जमकर विवाद हो गया। आरोप है कि, दोनों पक्षों के बीच देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि, गुर्जर समाज के लोगों ने दनादन फायरिंग शुरु कर दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं। वहीं, गंभीर रूप से घायल रानू दौनेरिया मुरैना जिला अस्पताल से बेहतर इलाजे के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है।

    सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन
    घटना के बाद जाटव समाज के लोगों में खासा आक्रोश है। लोग आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामें पर उतर आए। लोगों ने सड़क पर शव रखकर हंगामा करने लगे, जिसके चलते एक बार फिर इलाके में तनाव के हालात बन गए। इधर, मौके पर पहुंची पुलिस देर रात तक पीड़ित पक्ष को समझाने का प्रयास करती रही, लेकिन वो शव उठाने नहीं दे रहे। फायरिंग करने वाले आरोपी मौके से फरार हैं तो वहीं जाटव समाज आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई करने की मांग पर अड़ गए। हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने पीड़ित पक्ष को समझा बुझाकर प्रदर्शन से हटाया। फिलहाल, क्षेत्र में हालात सामान्य हैं। लेकिन, एहतियात के तौर पर क्षेत्र में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है।

    कई थानों की पुलिस तैनात
    घटना से पहले आंबेडकर चल समारोह को लेकर विवाद हुआ था, इसलिए मामले ने अधिक तूल पकड़ा है। हालात को नियंत्रित करने के लिए देर रात से ही सिविल लाइन थाने के अलावा, स्टेशन रोड, सिटी कोतवाली, अंबाह, दिमनी, चिन्नौंनी, नूराबाद सहित जिले भर के थानों से पुलिस फोर्स मौके पर तैनात है। वहीं, घटना के बाद से मौके पर भीम आर्मी और जाटव समाज के नेता भी मौजूद हैं। फिलहाल, पुलिस प्रशासन द्वारा हालात पर नजर रखी जा रही है।

  • राजस्थान में 49000 करोड़ का घोटाला

    राजस्थान में 49000 करोड़ का घोटाला

    पीएसीएल घोटाले की चपेट में आए पूर्व मिनिस्टर प्रताप सिंह, सवेरे-सवेरे पहुंची ईडी टीम
    जयपुर.
    राजस्थान की सियासत में मंगलवार को हलचल उस वक्त तेज हो गई, जब कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के जयपुर स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी की। यह कार्रवाई देश के सबसे चर्चित चिटफंड घोटाले पीएसीएल घोटाले से जुड़ी मानी जा रही है, जिसमें प्रदेश भर के करीब 28 लाख निवेशकों के 2850 करोड़ रुपए फंसे हुए हैं।

    बताई जा रही है संलिप्तता
    सूत्रों के अनुसार, ईडी को संदेह है कि खाचरियावास की इस घोटाले में करीब 30 करोड़ रुपये की संलिप्तता हो सकती है। हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन इस कार्रवाई से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। बताया जा रहा है कि इस घोटाले में देश भर से करीब 5.85 करोड़ निवेशकों ने पीएसीएल में लगभग 49100 करोड़ रुपए का निवेश किया था।

    निवेश की राशि से चार गुना ज्यादा है प्रॉपर्टी
    सुप्रीम कोर्ट ने 2016 में इस घोटाले की जांच के लिए सेवानिवृत्त चीफ जस्टिस आरएम लोढ़ा की अध्यक्षता में कमेटी गठित की थी। कोर्ट के निर्देश पर इस कमेटी का उद्देश्य था कि पीएसीएल की संपत्तियों को नीलाम कर निवेशकों को राशि लौटाई जाए। सेबी के अनुसार, कंपनी की संपत्तियों का मूल्य करीब 1.86 लाख करोड़ रुपये है, जो निवेश की राशि से चार गुना ज्यादा है।

    जयपुर के चौमूं ने में दर्ज हुआ था 2011 में मुकदमा
    इस घोटाले का सबसे पहला मामला 2011 में जयपुर के चौमूं थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ था। चिटफंड एक्ट के तहत कंपनी पर मुकदमे देश के कई राज्यों में चल रहे हैं, जिसमें राजस्थान प्रमुख केंद्र रहा है। ईडी की इस कार्रवाई से साफ है कि अब पीएसीएल मामले में तेजी से जांच आगे बढ़ेगी और जिन प्रभावशाली लोगों की भूमिका संदेह के घेरे में है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई संभव है।

  • भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा मेहुल चौकसी

    भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा मेहुल चौकसी

    बेल्जियम में हुआ गिरफ्तार
    नई दिल्ली.
    पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी मेहुल चौकसी बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया है। भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी 12 अप्रैल को एक अस्पताल में अरेस्ट हुआ है। रिपोर्ट की मान्य तो विमल चौक से की गिरफ्तारी भारतीय जांच एजेंसी के अनुरोध पर की गई है।

    कुछ समय लग सकता है
    एनफोर्समेंट डिपार्मेंट और सीबीआई ने मेहुल चौकसी की प्रत्यर्पण की कोशिश की है। हालांकि कुछ दिनों से उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था। चौकसी को भारत लाने की कोशिश अब जल्द से शुरू होगी। लाल की बचने के लिए मैं हूं चौकसी अभी बेल्जियम की अदालत में कानून सहारा ले सकता है। इस पूरी प्रक्रिया में कुछ इस समय लग सकता है।

    बीमारी के बहाने रुका प्रत्यर्पण
    जानकारी के मुताबिक सितंबर 2024 में मेहुल चौकसी की प्रत्यर्पण के लिए बेल्जियम से भारत सरकार ने अनुरोध किया था। मेहुल चौकसी की वकीलों ने उसे समय कहा था कि उनकी मूवी वकील की तबीयत ठीक नहीं है और वह ब्लड कैंसर से जूझ रहे हैं। बीमारी के कारण बताकर उसे समय में चौकसी का प्रत्यर्पण नहीं हो सका था। इसके बाद ईडी अधिकारियों ने कोर्ट को बताया था कि भारत में भी मेहुल का इलाज किया जा सकता है। नहीं प्रत्यर्पण के अनुरोध के बाद ही बेल्जियम पुलिस मेहुल चौकसी को गिरफ्तार कर चुकी है।

  • सलमान खान को बम से उड़ाने की धमकी

    सलमान खान को बम से उड़ाने की धमकी

    बढ़ाई गई सुरक्षा, पुलिस जांच में जुटी
    मुंबई.
    बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी मुंबई के ट्रांसपोर्ट विभाग के वर्ली स्थित कार्यालय के व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज के जरिए दी गई है। धमकी भरे इस मैसेज में न केवल सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई, बल्कि यह भी कहा गया कि हमलावर उनके घर में घुसकर उन पर हमला करेंगे। इतना ही नहीं, अभिनेता की कार को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई है।

    एफआईआर दर्ज
    इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने मैसेज भेजने वाले की पहचान करने और उसे जल्द से जल्द पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है।

    सुरक्षा बढ़ाई गई
    पिछले कुछ समय से सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं, जिसके चलते उनकी सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। नवंबर में बॉलीवुड अभिनेता को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के नाम पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। मुंबई पुलिस ने पिछले साल 12 नवंबर को सलमान खान को धमकी भरे मैसेज भेजने के आरोप में 24 वर्षीय सोहेल पाशा को कर्नाटक से गिरफ्तार किया था। इससे पहले सुपरस्टार को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में यूपी के नोएडा से 20 वर्षीय मोहम्मद तैय्यब अली को गिरफ्तार किया गया था।

    लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के निशाने पर अभिनेता
    गौरतलब है कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया था कि उनकी हिट लिस्ट में सलमान खान भी थे। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शूटर्स मुंबई में सलमान के आवास ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ की कई बार रेकी भी कर चुके हैं। हालांकि, कड़ी सुरक्षा की वजह से वह सलमान पर हमला नहीं कर सके। लेकिन पिछले साल अप्रैल में सलमान के घर पर 5 राउंड फायरिंग की गई थी, जिसके कुछ महीने बाद सलमान के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई।

    बिश्नोई गैंग ने कबूला
    खतरनाक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उसके जीवन का एकमात्र लक्ष्य सलमान खान को जान से मारना है। पिछले साल सलमान खान के घर के बाहर मुंबई पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की। इसके अलावा ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ की उस बालकनी पर खास तौर पर बुलेट प्रूफ ग्लास लगाया गया, जहां से वह अपने प्रशंसकों का अभिवादन करते हैं। गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर मुंबई पुलिस के अलावा निजी सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात है।

  • दुष्कर्म आरोपी विशाल गावली ने जेल के टॉयलेट में किया सुसाइड

    दुष्कर्म आरोपी विशाल गावली ने जेल के टॉयलेट में किया सुसाइड

    12 साल की बच्ची का अपहरण, रेप और फिर हत्या का मामला
    कल्याण.
    महाराष्ट्र के कल्याण में एक नाबालिग लड़की के अपहरण, बलात्कार और हत्या के आरोपी विशाल गावली ने नवी मुंबई के तलोजा सेंट्रल जेल में आत्महत्या कर ली। खारघर पुलिस ने घटना की पुष्टि की है और आगे की जांच जारी है। विशाल गावली को जेल के शौचालय में फांसी पर लटका पाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। ये घटना रविवार की सुबह हुई। पुलिस ने गावली के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंबई के जेजे अस्पताल भेज दिया है। खारघर पुलिस स्टेशन इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि गावली की उम्र 35 साल थी। सुबह करीब 3.30 बजे जेल के टॉयलेट में लटका हुआ मिला।

    तौलिये की सहायता से फांसी
    एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गावली टॉयलेट गया और वहां उसने एक तौलिये का इस्तेमाल करके फांसी लगा ली। जेल के अधिकारियों को बाद में उसका शव मिला। पुलिस को तुरंत इस घटना की जानकारी दी गई। मौके पर ही पंचनामा किया गया। अधिकारी ने बताया कि बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मुंबई के जेजे अस्पताल भेजा गया है ताकि मौत की असली वजह पता चल सके।

    2024 का मामला
    बता दें कि विशाल गावली पर आरोप था कि उसने दिसंबर 2024 में कल्याण इलाके में एक 12 साल की बच्ची के साथ रेप किया और फिर उसे मार डाला। इस घटना के बाद लोगों में बहुत गुस्सा था और लोग दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे थे। बच्ची 24 दिसंबर को कोलसेवाड़ी इलाके से गायब हो गई थी। बाद में उसकी बॉडी बापगांव गांव में मिली थी, जो ठाणे रूरल पुलिस के इलाके में आता है। कोलसेवाड़ी पुलिस ने जब जांच की तो गावली और उसकी पत्नी साक्षी को गिरफ्तार किया गया। उन पर किडनैपिंग, रेप, मर्डर, सबूत मिटाने और पॉक्सो एक्ट के तहत आरोप लगाए गए थे।

    पुलिस ने दाखिल की थी 948 पेज की चार्जशीट
    फरवरी में कल्याण पुलिस ने इस मामले में 948 पेज की चार्जशीट दाखिल की थी। पुलिस ने पहले एक बयान में कहा था कि विशाल गावली ने लड़की के साथ रेप किया और उसे मार डाला, जबकि साक्षी ने बॉडी को बापगांव में फेंकने में उसकी मदद की। इस पूरे मामले ने लोगों को हिला कर रख दिया था। अब गावली की आत्महत्या ने इस कहानी में एक और मोड़ ला दिया है। पुलिस अभी भी जांच कर रही है और सच्चाई सामने लाने की कोशिश कर रही है।

  • 52 किलो सोना, 11 करोड़ कैश का खुलेगा राज

    52 किलो सोना, 11 करोड़ कैश का खुलेगा राज

    पत्नी, मां समेत 12 आरोपी
    भोपाल.
    लोकायुक्त की लापरवाही से 7 दिन पहले जमानत पा चुके परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा, चेतन सिंह गौड़, शरद जायसवाल पर ईडी ने शिकंजा बढ़ाया है। लोकायुक्त ने 60 दिन में चार्जशीट पेश न कर जो गलती की, ईडी ने उसे सुधारने की कोशिश की और 60 दिन (11 अप्रैल) से 3 दिन पहले मंगलवार को विशेष कोर्ट में 115 पेज की चार्जशीट के साथ सीडी पेश की। सौरभ-पत्नी दिव्या, मां उमा, साले रोहित तिवारी, विनय हसवानी, प्यारेलाल केवट, चेतन,, शरद समेत 12 को आरोपी बनाया है। अविरल कंस्ट्रक्शन, अविरल इंटरप्राइजेज, इंटरेस्ट यूआर के डायरेक्टर और 1 ट्रस्ट भी आरोपी हैं।

    मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा मामला
    जांच में चेतन की कार में मिले 52 किलो सोना व 11 करोड़ का सौरभ कनेक्शन मिला है। चेतन ने इसे सौरभ का बताया है। सौरभ व करीबियों के नाम से 108 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियां ईडी ने अटैच की हैं। मामले में ईडी ने प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट में केस दर्ज किया था। एक्ट की धारा 45 में मनी लॉन्ड्रिंग गैर-जमानती है।

    आज जमानत की अर्जी लगा सकते हैं
    लोकायुक्त विशेष कोर्ट से 1 अप्रैल को सौरभ-चेतन, शरद को जमानत मिली, पर पीएमएलए केस होने से जेल से नहीं निकल सके। शरद के वकील रजनीश बरया ने कहा, तीनों पर 2-2 केस हैं। एक अवैध संपत्ति तो दूसरा फर्जी कंपनियों के डायरेक्टर के रूप में केस है। 11 अप्रैल ईडी विशेष कोर्ट में सुनवाई होगी। बुधवार को वकील जमानत अर्जी लगा सकते हैं।

    रिश्तेदारों और करीबियों को दी थी कंपनियों की कमान
    सौरभ ने भ्रष्टाचार का पैसा खपाने वाली कंपनियों की कमान रिश्तेदारो-करीबियों को दी। अविरल कंस्ट्रक्शन में शरद-चेतन को डायरेक्टर बनाया। स्काईलॉक कंपनी का जिम्मा पत्नी दिव्या को दिया। उसे जयपुरिया स्कूल का डायरेक्टर भी बनाया। गौर ट्रेडिंग चेतन के नाम है। ईडी ने 55 से ज्यादा संदिग्ध खाते फ्रीज किए हैं।

    108 करोड़ की संपत्ति अटैच, ब्योरा इस प्रकार है-
    -सौरभ का अरेरा कॉलोनी स्थित ई- 7/78 घर।
    -अविरल कंस्ट्रक्शन के नाम खरीदी प्रॉपर्टी।
    – ग्वालियर में 1 प्लॉट व कृषि भूमि।
    -पत्नी दिव्या के नाम भोपाल में बन रहे स्कूल का भवन।
    -सास रेखा के नाम भोपाल के मुगालिया कोट में 0.5 हेक्टेयर और कुशलपुरा में दो हेक्टेयर जमीन।
    -शरद जायसवाल के नाम खरीदे पांच प्लॉट, कृषि भूमि।