विमान हादसे में अमिताभ ने खोया करीबी

जांच को लेकर उठाई ये मांग
अहमदाबाद.
अहमदाबाद विमान हादसे ने पूरे देश भर को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में 241 पैसेंजर्स चंद सेकेंड्स में अपनी जान गवां दी। फिलहाल इसे लेकर जांच चल रही है और लगातार नई अपडेट्स आ रही हैं। अब खबर आई है कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इसकी जांच में एक मांग उठाई है।

हादसे पर गहरा दुख जताया
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने एयर इंडिया ड्रीमलाइनर हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि जिन लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है उनके दुख का तो हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते। यह दुख हमें एकजुट करे, ताकि हम उन लोगों को सम्मान दे सकें, जिन्होंने अपनी जान गंवाई। साथ ही उन्होंने हादसे की जांच पारदर्शिता से किए जाने की मांग भी उठाई है। उन्होंने लिखा- इस हादसे की जांच ईमानदारी और पारदर्शिता से होनी चाहिए, ताकि हम इसे हमेशा याद रखें और इससे कुछ सीख सकें। हमें मजबूत बनना होगा, सही कदम उठाने होंगे और जल्दी सीख लेनी होगी, ताकि सभी को इस दुख से उबरने में मदद मिल सके।’

ब्लॉग में जाहिर किया दुख
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने एक ब्लॉग में लिखा, ‘एयर इंडिया हादसे से मुझे बहुत दुख पहुंचा है और मैं व्यथित हूं। हमारे लोगों के अलावा जिन बाकी देशों ने अपने नागरिकों को इस हादसे में खोया है, उनके लिए मेरी पूरी संवेदना और समर्थन है।

अमिताभ बच्चन के करीबी का निधन
बता दें कि इस हादसे में अमिताभ बच्चन के करीबी दोस्त के बेटे की भी मौत हो गई है, जिसके जाने के बाद बिग बी भावुक हो उठे हैं। बिग बी ने बिना किसी का नाम लिए लिखा, ‘और आज की सुबह ने मुझे और मेरे परिवार को एक और गहरा सदमा दिया। ये सुबह दुखभरी खबर लेकर आई। हमारे एक बहुत ही प्रिय मित्र ने अपना बेटा खो दिया। वह युवा था और यह सब एकदम अचानक हुआ। हमारे दोस्त और हम किस दर्द और दुख से गुजर रहे हैं, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। विश्वास करना बहुत कठिन है कि ऐसा हुआ है। अब बस प्रार्थना करनी है और दुख में दुखी लोगों को हिम्मत देनी है, ताकि उन्हें इस नुकसान को सहने की शक्ति मिले।’

12 जून को हुआ हादसा
गौरतलब है कि 12 जून, 2025 की दोपहर को एयर इंडिया का एक बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान हादसे का शिकार हो गया। विमान एआई-171 अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहा था। उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद यह विमान बी।जे। मेडिकल कॉलेज के पास एक रिहायशी इलाके में गिर गया। इस हादसे में 241 यात्रियों की मौत हो गई। इस भयानक हादसे में केवल एक व्यक्ति ही बच पाया, जो 11ए सीट पर बैठा था। उसका इलाज फिलहाल स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts