दंतेवाड़ा में कांग्रेस नेता के घर छापा
सुकमा.
छत्तीसगढ़ के सुकमा-दंतेवाड़ा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। शराब घोटाले की जांच के सिलसिले में ईओड्ब्ल्यू और एसीबी की टीमें एक बार फिर से हरकत में आ गई है। सुकमा में एक साथ चार अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई है, जबकि दंतेवाड़ा में एक कांग्रेसी नेता के घर में भी रेड पड़ी है। बता दें सुकमा में हार्डवेयर व्यापारी अनीश बोथरा, राजेश नारा, शेख बशीर तोंगपाल, जयदीप भदौरिया के घर में दुकानों में एसीबी की टीम द्वारा छापे की कार्रवाई की जा रही है।
कांग्रेस नेता के घर जांच
दंतेवाड़ा में भी लखमा के नजदीकी कांग्रेसी नेता राजकुमार तामो के यहां छापा मारा गया है। टीम ने दस्तावेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार के दौरान हुए शराब घोटाले से जुड़ा हुआ है, जिसकी जांच लंबे समय से चल रही है।
करोड़ों के घपले की आशंका
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल में हुए कथित शराब घोटाले में करोड़ों रुपए के घपले की आशंका जताई गई थी। इस मामले में पहले भी कई जगहों पर छापे पड़ चुके हैं और कई अधिकारी-कर्मचारियों से पूछताछ भी हो चुकी है। अब एक बार फिर से कार्रवाई तेज हुई है। कवासी लखमा के नजदीकी लोगों के ठिकानों को खंगाला जा रहा है। वहीं ईओड्ब्ल्यू और एसीबी की टीमों का यह ऑपरेशन अभी भी जारी है।