‘बदजुबान’ मंत्री-विधायक करेंगे स्पीकिंग कोर्स

0
3
‘Foul-mouthed’ ministers and MLAs will do speaking course

भाजपा सख्त, लिया बड़ा फैसला
भोपाल.
ऑपरेशन सिंदूर की आइकॉन कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताने वाले मध्य प्रदेश सरकार में जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह के कारण हाशिए पर आई भाजपा ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। पार्टी अब अपने मंत्रियों और विधायकों को ट्रेनिंग देगी, ताकि वे सीख सकें कि उन्हें कब, कितना और क्या बोलना चाहिए।

ट्रेनिंग दी जाएगी
मध्य प्रदेश भाजपा में जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों के विवादास्पद बयानों के बाद भाजपा ने निर्णय लेते हुए मंच पर बोलने का ये स्पीकिंग कोर्स शुरू किया है। इसके लिए भाजपा के तमाम बड़े नेता बकायदा एक सेंटर पर बोलना सीखने की ट्रेनिंग लेंगे। अब तक मिल रही जानकारी के मुताबिक भाजपा का ये कोर्स जून से शुरू किया जाएगा।

जो बोलें साफ-सुथरा बोलें
बताया जा रहा है कि इस तरह के कोर्स के तहत भाजपा की तैयारी है कि भाजपा के उच्च पदों पर विराजे नेता भविष्य में जब भी बोलें तो साफ-सुथरा बोलें। जिस तरह विधानसभा सत्र से पहले भाजपा अपने विधायक दल की बैठक में तय कर लेती है कि विधान सभा में सरकार का पक्ष कैसे रखना है, कैसे विपक्ष को घेरना है, बयानबाजी ऐसी हो कि सरकार या पार्टी पर कोई आंच ना आए।

संघ की तर्ज पर प्रशिक्षण वर्ग
जिस तरह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया जाता है कि उन्हें हर मुद्दे पर बोलने से सार्वजनिक बयानबाजी से रोकने के गुण सिखाता है, ठीक उसी तर्ज पर भाजपा भी अपने बड़बोले नेताओं की क्लास लगाएगी और उन्हें बोलना सिखाएगी। भाजपा के इस कोर्स की ट्रेनिंग में राष्ट्रीय प्रवक्ता और मीडिया प्रबंधन से जुड़े विशेषज्ञ विधायकों को खासतौर पर इस ट्रेनिंग का हिस्सा बनाया जाएगा। वहीं अन्य नेता भी इस स्पीकिंग क्लास में बोलने के गुर सीखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here