सीबीएसई ने जारी किया 10वीं कक्षा का रिजल्ट

0
1
CBSE has released the 10th class result

93.60% रहा पासिंग प्रतिशत
नई दिल्ली.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट आज यानी कि 13 मई 2025 को जारी कर दिया। वहीं, अब 10वीं कक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है। इस बार करीब 42 लाख छात्रों ने दोनों कक्षा की बोर्ड परीक्षा (10वीं और 12वीं) में भाग लिया था। आज सभी छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया।

लड़कियों ने फिर मारी बाजी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। सीबीएसई दसवीं कक्षा का कुल पासिंग प्रतिशत 93.60% रहा। पिछले साल से पासिंग प्रतिशत में 0.06% की वृद्धि हुई है। इस बार सीबीएसई 10वीं कक्षा की परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बाजी मार ली। लड़कियों ने लड़कों को 2.37% से ज्यादा अंकों से पीछे छोड़ा। लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 95 प्रतिशत रहा।

पिछली बार से ज्यादा छात्र बैठे थे
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में करीब 24.12 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। वर्ष 2024 की तुलना में ये ज्यादा है। वर्ष 2024 में करीब 22.51 लाख छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे। सीबीएसई कक्षा 10वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.60 रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here