देश के 21 एयरपोर्ट्स पर ऑपरेशन बंद

0
2
Operations closed at 21 airports in the country

एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट ने 15 शहरों में उड़ानें रद्द कीं
नई दिल्ली.
पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद केंद्र सरकार ने नॉर्थ और नॉर्थ-वेस्ट राज्यों में 21 एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट्स ऑपरेशन बंद कर दिया है। इनमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, और झारखंड शामिल हैं। बड़े एयरपोर्ट्स में श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर, जोधपुर, राजकोट, धर्मशाला, अमृतसर, भुज और जामनगर शामिल हैं। यह एयरपोर्ट्स पाकिस्तान बॉर्डर से लगे हुए हैं। एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर इंडिया एक्सप्रेस, आकासा एयर और कुछ विदेशी एयरलाइंस ने करीब 200 फ्लाइट्स को कैंसिल किया है।

कई जिलों में स्कूल बंद
जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। करतारपुर कॉरिडोर को भी बंद कर दिया गया है। यहां से सिख श्रद्धालु पाकिस्तान में करतारपुर साहिब के दर्शन करने जाते थे। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं।

सभी एग्जाम कैंसिल
पंजाब के अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का, फिरोजपुर के सभी स्कूल अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। पठानकोट के सभी स्कूल अगले 72 घंटों तक बंद रहेंगे। जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान भी बुधवार को बंद रहे। पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद श्रीनगर स्थित कश्मीर यूनिवर्सिटी में सभी एग्जाम कैंसिल कर दिए गए हैं। यूनिवर्सिटी ने कहा कि परीक्षाओं की नई तारीखें बाद में जारी की जाएंगी। राजस्थान में पाकिस्तान से सटे बॉर्डर के जिले जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर में स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई है। इन जिलों में एग्जाम भी चल रहे थे, जिन्हें फिलहाल टाल दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here