देश का दुश्मन तहव्वुर राणा आज लाया जाएगा भारत

तिहाड़ जेल में रखने की संभावना!
नई दिल्ली.
26/11 मुंबई आतंकी हमले का मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा जो इस समय अमेरिका की जेल में बंद है, भारत लाने की तैयारी शुरू हो गई है। भारत सरकार काफी समय से तहव्वुर के प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही थी और कुछ समय पहले अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने भी इसे मंजूरी दे दी थी। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी साफ कर दिया था कि तहव्वुर को जल्द से जल्द भारत के हवाले कर दिया जाएगा। तहव्वुर ने भारत प्रत्यर्पण को रोकने के लिए अलग-अलग मौकों पर याचिका भी लगाई, पर सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया गया। कुछ दिन पहले ही तहव्वुर की आखिरी याचिका भी खारिज कर दी गई। अब उसके भारत प्रत्यर्पण की तैयारी शुरू हो गई है।

आज लाया जाएगा भारत
तहव्वुर को आज ही भारत लाया जाएगा। भारतीय एजेंसियों की टीम उसे भारत लाने के लिए अमेरिका पहुंच चुकी है और बचा हुआ पेपरवर्क पूरा किया जा रहा है। तहव्वुर को आज ही अमेरिका से लेकर निकला जाएगा और कल सुबह, यानी कि गुरुवार को उसकी भारत में लैंडिंग होगी। सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पूरी स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं।

तिहाड़ जेल में रखने की संभावना!
तहव्वुर के भारत प्रत्यर्पण से पहले ही दिल्ली में तिहाड़ जेल और मुंबई की आर्थर रोड जेल में गतिविधियाँ बढ़ गई हैं और स्टाफ को अलर्ट कर दिया गया है। इस बात की संभावना जताई जा रही है कि मुंबई आतंकी हमले के आरोपी को इन दोनों में से एक जेल में एनआईए की निगरानी में बेहद सुरक्षित सेल में रखा जा सकता है।

मुंबई आतंकी हमले में तहव्वुर की थी अहम भूमिका

मुंबई आतंकी हमले में तहव्वुर ने अहम भूमिका निभाई थी। इस आतंकी हमले में 175 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें 166 नागरिक और 9 आतंकी थे। 300 से ज़्यादा लोग इस आतंकी हमले में घायल भी हो गए थे। लश्कर-ए-तैयबा ने इस हमले को अंजाम दिया था और आतंकी संगठन के 10 आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया था। 10 में से सिर्फ एक आतंकी अजमल कसाब ही इस हमले में ज़िंदा बच गया था और बाकी सभी मारे गए थे। कसाब को 2012 में फांसी दे दी गई थी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts