खिल उठे 74 किस्म के ट्यूलिप, अब पर्यटकों का इंतजार

0
1

-आजाद ने की थी 2007 में स्थापना
जम्मू.
कश्मीर स्थित एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन पर्यटकों के लिए खुल गया है। डल झील और जबरवान पहाड़ियों के बीच स्थित ट्यूलिप गार्डन कश्मीर घाटी में पर्यटन सीजन की शुरुआत का प्रतीक है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस उद्यान को जनता के लिए खोला। अधिकारियों ने बताया है कि इस साल ट्यूलिप की दो नई किस्में लगाई हैं, जिससे इसकी कुल संख्या 74 हो गई है।

यह है उद्देश्य
जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने साल 2007 में ‘इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन’ की स्थापना की थी, जिससे यहां पर्यटन सीजन को विस्तारित किया जा सके। केंद्र शासित प्रदेश में पहले पर्यटन सीजन गर्मियों और सर्दियों तक ही सीमित रहता था। ‘इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन’ को पहले सिराज बाग के नाम से जाना जाता था। हम आपको बता दें कि पुष्पकृषि विभाग चरणबद्ध तरीके से ट्यूलिप की गांठों को लगाता है, ताकि फूल एक महीने या उससे अधिक समय तक खिले रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here