टॉयलेट से ऑनलाइन सुनवाई में लिया हिस्सा

-बिगड़े जज, लगाया 2 लाख रुपए जुर्माना
राजकोट.
दो लोगों को वर्चुअल तरीके से हाईकोर्ट की सुनवाई में हिस्सा लेना काफी महंगा पड़ गया है। दरअसल कोर्ट की वर्चुअल सुनवाई के दौरान दोनों ने नियमों का पालन नहीं किया। गुजरात हाईकोर्ट की कार्यवाही में वीडियो लिंक के जरिए दोनों ने हिस्सा लिया था। इनमें से एक युवक टॉयलेट से हाईकोर्ट की सुनवाई में शामिल हुआ था। इस दुर्व्यहार के बाद हाईकोर्ट ने युवक पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। युवक को सामुदायिक सेवा करने के निर्देश दिए गए है। वहीं दूसरा व्यक्ति बिस्तर पर लेटकर सुनवाई में हिस्सा ले रहा था, जिस कारण उस पर भी जुर्माना लगाया गया। कोर्ट ने कहा कि युवक मूवी नहीं देख रहा था जो लेटकर सुनवाई में हिस्सा ले।
वीडियो लिंक से जुड़ा था
पहले मामले में धवल पटेल नाम का एक व्यक्ति जस्टिस एम. के. ठक्कर की कोर्ट में ऑनलाइन वीडियो लिंक से जुड़ा था। एक अदालती मामले में एक व्यक्ति ने ऑनलाइन वीडियो लिंक के माध्यम से जुड़कर अनुचित व्यवहार किया। जब उसे पहली बार लिंक से हटा दिया गया, तो वह फिर से टॉयलेट से जुड़ गया। अदालत ने उसका लिंक फिर से काट दिया और उसके बारे में जानकारी प्राप्त की। यह पाया गया कि वह एक ग्रेजुएट है और एक बड़ी कंपनी में काम करता है।
अनाथालय में 50 हजार दान करने होंगे
अदालत ने उसके व्यवहार की निंदा की और कहा कि ऐसे व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। कोर्ट ने धवल पटेल के व्यवहार पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी हरकत करना अस्वीकार्य और शर्मनाक है। इसके बाद हाईकोर्ट ने युवक पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। ये राशि युवक कोर्ट में जमा कर चुका है। इसके अलावा कोर्ट ने आदेश दिया कि युवक को अनाथालय में 50 हजार रुपये दान करने होंगे।
लेटकर लिया सुनवाई में हिस्सा, कोर्ट ने जताई नाराजगी
इससे कुछ दिन पहले वामदेव गढ़वी नाम के युवक ने भी वर्चुअल कोर्ट में बिस्तर पर लेटकर कोर्ट की कार्यवाही में हिस्सा लिया था। इस दौरान जज ने देखा कि युवक लेटे हुए कार्यवाही में हिस्सा ले रहा है। कोर्ट को ये तरीका पसंद नहीं आया। कोर्ट ने युवक पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts