जयंत पाटील के इस्तीफे के बाद शरद पवार ने सौंपी कमान
मुंबई.
शरद पवार की पार्टी एनसीपी (एसपी) के प्रदेश अध्यक्ष पद से जयंत पाटील के इस्तीफा देने के बाद शशिकांत शिंदे को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। पार्टी प्रमुख शरद पवार ने शिंदे के नाम का ऐलान करते हुए कहा कि अनिल देशमुख ने शिंदे का नाम सुझाया है, जिसे सांसद अमोल कोल्हे ने समर्थन दिया है। आगामी स्थानीय निकाय के चुनाव शिंदे के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।
पूरे महाराष्ट्र का दौरा करेंगे
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शिंदे ने कहा कि वे आने वाले दिनों में पूरे महाराष्ट्र का दौरा करेंगे। साथ ही पार्टी संगठन में युवाओं को मौका देने की कोशिश करेंगे। उन्होंने यह भी भरोसा जताया कि वह आरआर पाटील की तरह काम करेंगे। मंगलवार को विधान भवन के करीब स्थित वाईबी चव्हाण सेंटर में एनसीपी (एसपी) की कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें शरद पवार, जयंत पाटील, पूर्व मंत्री अनिल देशमुख, जितेंद्र आव्हाड, हर्षवर्धन पाटील, शशिकांत शिंदे सहित तमाम नेता मौजूद थे। इसमें अनिल देशमुख ने प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए शशिकांत शिंदे के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी नेताओं ने सर्वसम्मति से मंजूर किया। इसके बाद शरद पवार ने शशिकांत शिंदे के नाम की घोषणा कर दी।
शरद पवार के बेहद करीबी हैं
शरद पवार ने अपने बेहद करीबी शशिकांत शिंदे को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है। शिंदे इस समय विधान परिषद के सदस्य हैं। इधर, प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले विधायक जयंत पाटील को लेकर अटकलबाजी शुरू हो गई है। भाजपा के नेता व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी गिरीश महाजन ने कहा कि जयंत पाटील अपनी पार्टी में नाखुश हैं और वह उनसे संपर्क में हैं। इस पर जयंत पाटील ने कहा कि उन्होंने न तो सत्तारूढ़ दल के किसी नेता से मुलाकात की है, और न ही महायुति के किसी घटक दल के नेता ने उनसे संपर्क किया है। पार्टी में जयंत पाटील के खिलाफ विरोध के सुर बढ़ रहे थे। पुणे में पार्टी के 26वें स्थापना दिवस पर पाटील ने शरद पवार की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी। तब पाटील ने कहा था कि युवाओं को अवसर मिलना चाहिए। पाटील शरद पवार के विश्वसनीय साथियों में से एक हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से कहा जा रहा था कि जयंत पाटील पार्टी छोड़ सकते हैं।
Leave a Reply