कहा-60 हजार की सैलरी में नहीं चलता गुजारा
मुंबई.
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर अपने बेबाकी भरे बयानों के कारण सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में कंगना ने राजनीति को “एक महंगा और डिमांडिंग शौक” बताया है। उनका कहना है कि सांसद का पद संभालना उतना आसान नहीं है, जितना उन्होंने शुरू में सोचा था।
असलियत बिल्कुल अलग निकली
कंगना ने बताया कि जब उन्हें सांसद बनने का मौका मिला था, तो उन्हें यह नहीं पता था कि राजनीति में इतना ज्यादा समय और मेहनत लगती है। उन्हें लगा था कि संसद में केवल 60-70 दिन ही हाजिरी लगानी होती है और बाकी समय वे अपनी फिल्मों या दूसरे काम कर सकती हैं, लेकिन असलियत बिल्कुल अलग निकली। कंगना ने खुलकर कहा कि एक सांसद की सैलरी केवल 60-70 हजार रुपए होती है, इसलिए राजनीति के साथ कोई दूसरा पेशा होना जरूरी है। उन्होंने खुद को ईमानदार और सीधे-साधे अंदाज में बताया और कहा कि वे लोगों की समस्याओं को हल करने में पूरी कोशिश करती हैं।
बेबाकी गलियारों में चर्चा का विषय
फिल्मी मोर्चे पर बात करें तो, सांसद बनने के बाद कंगना ने केवल एक फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज की है, जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाने के साथ-साथ निर्देशन भी किया है। सांसद बनने के बाद उन्होंने फिलहाल किसी और फिल्म में काम नहीं किया है। कंगना का यह खुलापन और सच्चाई से भरा नजरिया उनके फैंस और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।