मराठी न बोलने पर एक कर्मचारी को पीटा
मुंबई.
मुंबई में राज ठाकरे की पार्टी मनसे के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी फिर सामने आई है। मराठी न बोलने पर मीरा रोड में एक फास्ट फूड के कर्मचारी को जमकर पीटा गया। इसके अलावा कई थप्पड़ भी मारे गए। यह पूरी घटना मीरा रोड के बालाजी होटल में मनसे कार्यकर्ताओं ने मारपीट करने के साथ ही अपशब्द भी कहे।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इससे पहले भी ऐसी ही कई मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं। मनसे वर्कर्स ने एक बार हिंदी बोलने पर उत्तर भारतीयों की पिटाई की थी। मुंबई में मराठी की जगह हिंदी बोलने पर कई बार ऐसे मामले आ चुके हैं। इससे पहले भी मनसे कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी सामने आ चुकी है। हालांकि, इस पर सीएम फडणवीस ने कहा था कि मराठी भाषा का सम्मान करें, लेकिन कोई अगर नहीं करता है। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ठाकरे की 5 जुलाई को विजय रैली
मीरा रोड पर यह मारपीट ऐसे समय में हुई है, जब ठाकरे भाई 5 जुलाई को विजय रैली करने वाले हैं। इस रैली में शिंदे और पवार ग्रुप के कई लीडर्स के शामिल हो सकते हैं। आए दिन ऐसी घटनाओं से आम लोगों के बीच एक डर का माहौल बन गया है। फिलहाल, इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है। मनसे कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी के मामले को लेकर शिवसेना यूबीटी ने अपना रिएक्शन दिया है। पार्टी के एमएलए सचिन अहीर ने इस मुद्दे को लेकर कहा कि मारपीट करना ठीक नहीं है। लेकिन कोई बिना वजह मराठी बोलने से इनकार करता है तो यह भी सही नहीं है। इसके अलावा एनसीपी ने भी इसे गलत बताया है।